घटिया निर्माण से आक्रोश,71 लाख के लगभग लागत से लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क बदहाल
जहुराबाद विधायक निधि से बन रही सड़क खस्ताहाल में
गाजीपुर।मरदह ब्लाक के ग्राम पंचायत बसवारी गाँव में विधायक निधि से लोकनिर्माण विभाग खण्ड तीन द्वारा लगभग 71 लाख की लागत से 11 सौ मीटर लगभग पीच रोड आदि कार्य निर्माणाधीन है।निर्माणाधीन पिच रोड पर का मानक विहीन मनमाने ढंग से निर्माण किए जाने से ग्रामीणो में आक्रोश वयाप्त है।ग्रामीणों ने बताया कि काफी दिन पूर्व गिट्टी गिरवाकर ठीकेदार द्वारा छोड़ी गई थी। बिना रोलर चलाए ही बेतरतीब बिखरी गिट्टियों पर बिना भस्सी डाले मानक से काफी कम मात्रा में मानक विहीन पिच डालकर घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है । न तो गिट्टी समतल कर पानी डालकर उसकी कुटाई की गई है न तो रोलर ही चलाया गया है । जो निर्माण सामाग्री प्रयोग की जा रही है वह मानक विहीन है। निर्माण स्थल पर न तो सम्बन्धित जेई आए न एई ठीकेदार द्वारा मनमाने ढंग से कार्य करवाया जा रहा है। ग्रामीणो के कई बार रोकने के बाद भी पुनः मनमाने ढंग से कार्य करवाया जा रहा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने लोकनिर्माण विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । सड़क निर्माण की जांच एवं कार्यवाही न होने पर जिलाधिकारी को पत्रक देने एवं जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।इस अवसर पर घूरा राजभर,पतिराम राजभर,नंदू राजभर,जोगेश,कन्हैया,बाबूलाल ,श्यामलाल,रामाधार,विनोद,कौशल,रेनु,लीला,मीना,विमला, पिंकी आदि पचासों की तादात में ग्रामीण उपस्थित रहे।इस बाबत सम्बन्धित जेई सुरेंद्र प्रताप से पूछने पर बोले कि गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर मौके पर गए थे ठीकेदार को सही ढंग से कार्य करने की चेतावनी दी गयी है।सम्बन्धित एई कृष्ण मुरारी से इस बाबत पूछने पर बोले कि शिकायत पर जेई को भेजा गया है यदि मानक अनुसार कार्य नही होगा तो भुगतान नही किया जाएगा।