सड़क पर कूड़ा मुस्लिमपुर गांव में गंदगी का साम्राज्य,हफ्ते में एक दिन ही आते हैं सफाई कर्मी
सड़क पर कूड़ा मुस्लिमपुर गांव में गंदगी का साम्राज्य,हफ्ते में एक दिन ही आते हैं सफाई कर्मी
नंदगंज गाजीपुर।ब्लाक देवकली के रहीमपुर उर्फ मुस्लिमपुर ग्राम सभा में सफाई कर्मियों के नही आने से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है सड़क पर ही कूड़ा है जिस से सड़क पर घास उग आई है।गांव के लोगों ने बताया कि सफाई कर्मचारी हफ्ते में एक दिन ही गांव की सफाई करने आते हैं वो भी ठीक से सफाई नहीं करते हैं।मालूम हो कि ग्राम सभा रहीमपुर उर्फ मुस्लिमपुर की आबादी लगभग 15 सौ है। जिससे गांव को साफ सुथरा करने के लिए दो सफाई कर्मी नियुक्त है जो हफ्ते में सिर्फ एक दिन गांव की सफाई करते है और दिन हाजिरी लगाकर और प्रधान की जी हुजूरी कर के चले जाते हैं जिससे गांव में गंदगी का साम्राज्य है।गांव के प्रधान भी उन सफाई कर्मियों के प्रति लापरवाह बने हुए हैं। गांव के लोगो द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी गांव की सफाई नहीं की जा रही है जिस कारण लोगों को संक्रामक रोग का खतरा बना रहता है।सफाई नही होने से नालियां बजबजा रही है गन्दगी के कारण मच्छर से लोगो को मलेरिया डेंगू आदि बीमारियों का भय बना रहता है । गांव के लोगों ने उच्च अधिकारियों से मांग कि है कि गांव में सफाई कर्मी द्वारा सफाई कराई जाए।