थाना बरेसर पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित 02 नफऱ अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
गाजीपुर।थाना बरेसर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 78/2024 धारा 80/85/115(2)/352/351(2)/व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित 02 नफऱ अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत *आज दिनांक* *27.10.2024* को थानाध्यक्ष बरेसर मय हमराह *थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 78/24 धारा 80/85/115(2)/352/351(2) व ¾ डीपी एक्ट* से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण *1.रामचीज पुत्र बैजनाथ* *2.बैजनाथ पुत्र जानराम* निवासीगण ग्राम शक्करपुर कला थाना बरेसर जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
*1* .रामचीज पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम शक्करपुर कला थाना बरेसर जनपद गाजीपुर ।
*2* .बैजनाथ पुत्र जानराम नि0ग्राम शक्करपुर कला थाना बरेसर जनपद गाजीपुर ।
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 78/24 धारा 80,85,115(2),352,351(2) व ¾ डीपी एक्ट थाना बरेसर जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*01.* थानाध्यक्ष बरेसर मय टीम जनपद गाजीपुर ।