ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर में सम्मानित हुए मऊ के लाल डायट लेक्चरर डॉ.  मंज़र कमाल

शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए किया गया सम्मानित

गाजीपुर।मऊ शहर के मोहल्ला पूरा लच्छी राय के निवासी,युवा लेखक,आलोचक और स्कॉलर तथा डिस्ट्रिक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DIET) गाज़ीपुर के लेक्चरर और ब्लॉक मरदह के डायट मेंटर डॉ.मंज़र कमाल पुत्र शब्बीर अहमद को ग़ाज़ीपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है।डॉ.मंज़र कमाल को यह सम्मान एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार-पत्र की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सेवाएँ देने के लिए दिया गया है। यह सम्मान ज़िले में शिक्षा,सामाज सेवा,चिकित्सा,कृषि और पत्रकारिता आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करने वाली महत्वपूर्ण हस्तियों को दिया गया है।ज्ञातव्य है कि डॉ.मंज़र कमाल को हाल ही में राष्ट्रीय उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ (पंजीकृत),दिल्ली के द्वारा ग़ालिब अकादमी,नई दिल्ली में आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में “राष्ट्रीय उर्दू पुरस्कार” से सम्मानित किया गया था।जैसे ही डॉ.मंज़र कमाल के सम्मानित होने की ख़बर मऊ और ग़ाज़ीपुर में पहुँची,चारों ओर से उन्हें विभिन्न शैक्षिक,साहित्यिक,राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों आदि की ओर से शुभकामनाएँ और बधाईयां दी।जिनमें हेमंत राव DIET प्रिंसिपल,सोमारू प्रधान DIOS सिद्धार्थ नगर,डॉ.हफीज़ुर्रहमान प्रिंसिपल जामिया आलिया अरबिया,मऊ।डॉ.अब्दुलवासे सीनियर संपादक रेख़्ता, दिल्ली।पूर्व चेयरमैन तैय्यब पालकी, प्रोफेसर विरेंद्र कुमार इंदौर,प्रिंसिपल दिनेश यादव गाज़ीपुर, प्रभु चौहान पूर्व BSA,राजीव यादव BEO मरदह,मुनहाज आलम BEO,डॉ.अब्दुर्रहमान दिल्ली,अनीस अहमद किराना,शाहिद जमाल मक्तबा नईमिया,आफ़ाक अंसारी ज़मीनी सच,लखनऊ,हाफिज़ मोहम्मद अरशद,मौलाना अबू सालिम बारा,CA लियाकत अली,पत्रकार नुशाद अहमद, डायट प्रवक्ता डॉ.अनामिका,अभय चंद्रा,शिव पांडेय,सर्वेश राय,आलोक कुमार,राजवंत सिंह,हरिओम प्रताप यादव, बृजेश कुमार,राकेश यादव,आलोक तिवारी,नवल गुप्ता, अंकिता सिंह,नग़मा परवीन,फिरोज़ खान,अख़लाक़ अहमद, मोहम्मद आसिफ़,मोहम्मद दीन,आफ़ताब अहमद,इमरान अहमद,मास्टर मोहम्मद अकरम,हेड मास्टर इसरार सिद्दीकी, हेड मास्टर शिवशंकर,मास्टर अब्दुल सलाम,शबनम आरा, वेद प्रकाश पांडेय,सत्यवती मौर्य,अदनान अहमद,असगर अली, मनमोहन यादव,संजय कुमार,फोज़ैल अहमद उजाला, इंजीनियर सरफराज़ अहमद,रवींद्र मौर्य,राजेश भारती,शिव चंद चौहान,दुर्गेश गुप्ता,दिलीप विश्वकर्मा,वीरेश यादव, शिलेंद्र सिंह,सुधाकर पांडेय,मोहम्मद इब्राहीम,कलीम अख्तर,अनस मुमताज़,खालिद रज़ा,मंज़र कमाल,मोहम्मद इस्माइल,आबिद और अबरार अहमद आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button