ग़ाज़ीपुर

किसी भी खेल को खेल के भावना से खेले खिलाड़ी:रामनारायण यादव 

खेल में हार या जीत मायने नहीं रखता परन्तु प्रतिभाग और प्रदर्शन जरूरी है:रामनारायण यादव 

गाजीपुर।मरदह ब्लाक के तवक्कलपुर उर्फ डंडापुर में युवा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद भदोही,आजमगढ़,मऊ,गाजीपुर की टीम ने भाग लिया।गाजीपुर के बहादुरगंज की टीम ने आजमगढ़ को 17 के मुकाबले 7 से हराया जो प्रथम स्थान प्राप्त की।
बहादुरगंज की टीम को 3200 सौ नगद पुरस्कार राशि तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।इसी क्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त आजमगढ़ टीम रही जिसे 1600 सौ रुपए इनाम के साथ पुरस्कृत किया गया।भदोही की टीम भी तीसरे स्थान पर रही जिसे 800 सौ नगद राशि के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया।समापन करता के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यादव ने कहा कि खेल में बहुत ही परिश्रम है।मेहनत के बदौलत टीम में फाइनल मैच में पहुंचती हैं खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए खेल से मानसिक शारीरिक विकास होता है।साथ ही साथ सभी खिलाड़ियों से अपील किया कि किसी भी खेल को खेल की भावना से खेले, खेल में हार या जीत मायने नहीं रखता परन्तु प्रतिभाग और प्रदर्शन जरूरी होते हैं।जिसे दर्शकों द्वारा तवज्जो दी जाती है।इस मौके पर अरूण पासवान अध्यक्ष, बबलू पासवान उपाध्यक्ष,राजू पटेल कोषाध्यक्ष,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव,पीके सिंह,विनोद सिंह,‌अरुण सरोज, लक्ष्मीकांत सिंह,राजन सिंह,चैम्पियन सिंह,सिंटू सिंह,राजन सरोज,राहुल पासवान,अंकुश पासवान,उपेन्द्र सरोज,संदीप सरोज,सूरज सिंह,पवन शर्मा,रौनक सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button