वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी राहुल सिहं के 37 वें अवतरण दिवस के अवसर पर बधाई देने वालों का तांता
शिक्षाविद्,समाजसेवियों,शुभचिंतकों,इष्टमित्रों,सहित सैकड़ों लोगों ने जन्म उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी


गाजीपुर।मरदह क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी राहुल सिहं के 37 वें अवतरण दिवस के अवसर पर विकासखंड के शिक्षाविद्,समाजसेवियों,शुभचिंतकों,इष्टमित्रों,सहित सैकड़ों लोगों ने जन्म उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना किया।इसी क्रम में बाबा जग्गू दास इण्टर कॉलेज बरही के प्रबंधक व वरिष्ठ सपा नेता रामनारायण यादव के नेतृत्व में विद्यालय परिवार ने गर्मजोशी से अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह के साथ ही माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण कर जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया तथा आर्शिवचन दिया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवनारायण यादव,चन्द्रधर यादव,चन्द्रभान श्रीवास्तव,सुभाष यादव सिपाही समाजसेवी,संतोष चौबे, दिनेश यादव,लालू चौबे,अभय कन्नौजिया,परमेश्वर यादव, कृष्णा यादव समाजसेवी,सभी लोगो ने जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इसी क्रम में नसरतपुर गांव निवासी हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के जिला आयुक्त नितेश यादव ने अपने पैतृक आवास पर पुष्प गुच्छों सहित अंगवस्त्रम के माध्यम से अभिनन्दन करते हुए बधाई दिया।भड़सर गांव निवासी युवा पत्रकार लक्ष्मीकांत उर्फ प्रिन्स श्रीवास्तव ने भी मुंह मिठा कराकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
रानीपुर गांव स्थित माता जीऊती आदर्श इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ संजय यादव के नेतृत्व में विद्यालय परिवार ने भी केक काटा तथा अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित करते हुए अवतरण दिवस को यादगार बनाने का सार्थक प्रयास किया।इस मौके पर बजरंगी यादव,दिनेश यादव,आदि मौजूद रहे।