देश के अंदर मौजूदा सरकार महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी किसानों के एमएसपी की गारंटी के सवाल फिसड्डी
देश के अंदर मौजूदा सरकार महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी किसानों के एमएसपी की गारंटी के सवाल पर फिसड्डी
मरदह गाजीपुर।रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। संगठन की मजबूती पर बल देते हुए पार्टी के जिला सचिव जनार्दन राम कहा कि दुनिया के पटल पर भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक मंदी के दौर में श्रीलंका के राष्ट्रपति का देश छोड़कर चले जाना और श्रीलंका में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव में दिशानायके वामपंथी नेता का राष्ट्रपति चुना जाना एक बड़ी घटना है बांग्लादेश की भी स्थिति भी नाजुक दौर से गुजर रही है हमारे देश के अंदर मौजूदा सरकार महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी किसानों के एमएसपी की गारंटी के सवाल पर सरकार फिसड्डी साबित हो रही है देश के अंदर जब-जब चुनाव किसी ने किसी राज्य में हो रहा है उस समय सांप्रदायिक दंगा सरकार की सोची समझी रणनीत का हिस्सा है इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के अंदर बहराइच में सांप्रदायिक दंगे करवाना शामिल है।पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का 100 वर्ष पूरे होने पर कानपुर शहर के अंदर पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।इसके बाद जिले में 26 दिसंबर 2024 से पूरे साल जनपद के सभी ब्रांच कमेटी में जिले के सभी नेता एक बड़ा कारवां निकाल कर महान स्वतंत्रता सेनानी सरजू पांडेय, स्वतंत्रता सेनानी रामसुंदर शास्त्री,पब्बर राम पूर्व सांसद, विश्वनाथ शास्त्री,लक्ष्मण यादव,डॉ एम ए अंसारी,सुरेंद्र राम,आदि नेताओं को याद करते हुए बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे रूपरेखा ब्लॉक कमेटी में ब्रांच कमेटियों की बैठक करके कार्यक्रम बनाकर सुनिश्चित किया जाएगा।इस मौके पर रामजी गुप्ता,रामबदन यादव,रामा यादव,मुरली प्रजापति,गोरख यादव, रामलाल,अंगद यादव,राजीव कुमार सिंह,राम चौहान,दिनेश पटवा,पंकज सैनी,नाथूराम राम आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।
इनसेट-ब्रांच कमेटियों की बैठक क्रमशः 1 नवंबर रानीपुर, 8 नवंबर मरदह, 10 नवंबर मटेहूं, 12 नवंबर को इंदौर, 13 नवंबर पलिया, 16 नवंबर बरही, 18 नवंबर सिंगेरा निश्चित की गई आगामी ब्लॉक कमेटी 7 दिसंबर को पार्टी कार्यालय पर 12:00 बजे से संपन्न होगी।