शिक्षा
सामूहिक रुप से त्याग पत्र देकर समर्थन में किया जमकर नारेबाजी
मरदह शिक्षा क्षेत्र के 55 संकुल शिक्षकों ने दिया त्यागपत्र

गाजीपुर।शिक्षा क्षेत्र मरदह के समस्त शिक्षक संकुलो ने सोमवार को अपने समर्थन में नारेबाजी करते हुए शिक्षक संकुल सदस्य के पद से सामूहिक रुप से त्याग पत्र दे दिया।खण्ड शिक्षा अधिकारी मरदह के गैरमौजूदगी में सामूहिक त्याग पत्र उनके कार्यालय सहायक को सौंपा गया।शिक्षक संकुलो ने ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार में बैठक करके रणनीति बनाई फिर अपने लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वे विगत चार वर्षों से विभिन्न न्याय पंचायतों में 55 शिक्षक संकुल के पद पर कार्यरत है। विभाग द्वारा शिक्षक संकुलों को अपने विद्यालय के साथ-साथ कई अन्य विद्यालयों के विभागीय सूचनाओं का आदान-प्रदान, दीक्षा प्रशिक्षण,डीबीटी व यूडायस प्लस पोर्टल पर डाटा फीडिंग जैसे कार्यों को बिना विद्यालय छोड़े करवाने का आदेश जारी किया गया है।प्रत्येक माह अपराह्न 3 से 5 बजे तक न्याय पंचायत स्तरीय मासिक बैठक का कार्य भी अनिवार्य किया गया है।उपरोक्त कार्यों में शिक्षकों का व्यक्तिगत समय व पैसा खर्च होता है।साथ ही शिक्षकों के विद्यालय में शिक्षण कार्य भी बुरी तरह प्रभावित होता है। इन कार्यों के लिए शिक्षक संकुलों को किसी भी प्रकार का पारिश्रमिक नहीं दिया जाता है।इसके अलावा संकुल क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा अपने कार्यों को समय से न करने पर शिक्षक संकुल की जवाबदेही तय कर दी जाती है जो किसी भी प्रकार से उचित नहीं कि है।शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश दिया गया है। प्रदेश के लाखों शिक्षकों की 31 उपार्जित अवकाश 14 आकस्मिक अवकाश,प्रतिकर तथा अध्ययन अवकाश, निःशुल्क चिकित्सा प्रतिपूर्ति द्वितीय शनिवार अवकाश जैसी माँगों पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अबतक न ही उचित निर्णय लिया गया है और न ही संघ के पदाधिकारियों से कोई बार्ता की गई है।बेसिक शिक्षा विभाग के इस हठधर्मिता से प्रदेश तथा जनपद सभी शिक्षक बहुत ही आहत है।इन हालात में शिक्षक संकुल का कार्य करना संभव नहीं है।इसी को देखते हुए सभी शिक्षक संकुल सदस्यों ने सामूहिक रुप से त्याग पत्र दिया है।इस अवसर पर अरविन्द कुमार, राधिका, चन्दन कुमार,विवेक पाण्डेय,पूनम यादव,अजय त्रिपाठी, प्रधान चौहान,कृपाशंकर,आशा कुशवाहा,अनिल कुमार, अंशुमान राय,चन्द्रशेखर गोड़, विभूति प्रसाद,सुरेन्द्र कुमार, सुरेश रंजन,अनुराग पटवा,शिवशंकर कुशवाहा,पंकज गुप्ता,पुष्पा कुमारी, उपेन्द्रनाथ सिंह,रविन्द्र कुशवाहा,शैलेंद्र प्रसाद,मनोज कुमार,शैलेंद्र यादव, चन्द्रप्रकाश वर्मा,अरूण कुमार चौहान,सरिता भारती,सुनील कुमार आजाद,जवाहर राजभर, मातादीन पाल,धनंजय सिंह,अभिषेक सिंह,अवनीश कुमार,नीरज कुमार श्रीवास्तव, विरेन्द्र कुमार जान,संजीव कुमार,विनय कुमार पाण्डेय,कुनेश्वर यादव,रामनक्षत्र यादव, अवधेश यादव,शैलेंद्र सिंह,दुर्गा प्रसाद वर्मा,भगवान प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार,सुधीर कुमार पाण्डेय,घनश्याम यादव, धीरेन्द्र प्रताप सिंह,मीरा,दुर्गाप्रसाद सिंह,संध्या मौर्या,योगेंद्र सिंह यादव,आकाश श्रीवास्तव,दिलीप विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।इस संबंध में बेसिक अधिकारी हेमंत राव ने कहा कि सभी शिक्षकों से वार्ता करके मनाने का प्रयास करते हुए शासन की नीति का पालन कराया जाएगा।