अखिल भारतीय किसान सभा के आवाहन पर रूहीपुर व महमूदपुर गांव में बैठक हुई
1 नवंबर से 25 नवंबर तक जन जागरण अभियान करते हुए जिला मुख्यालय पर 26 नवंबर को बड़ा प्रदर्शन किया होगा
बिरनो गाजीपुर।अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के आवाहन पर क्षेत्र के रूहीपुर व महमूदपुर गांव में बैठक हुई।बैठक में पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि किसान सभा के राष्ट्रीय कार्यक्रम के आवाहन पर पूरे देश में 1 नवंबर से 25 नवंबर तक जन जागरण अभियान करते हुए जिला मुख्यालय पर 26 नवंबर को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा के तहत ग्राम कमेटियों का गठन के क्रम मे जिला इकाई द्वारा 18 अक्टूबर से ही 25 नवंबर तक जन जागरण अभियान के तहत ग्राम कमेटी रूहीपुर व महमूदपुर की बैठक आयोजित बैठक में कहा कि गांव-गांव से किसानों से संबंधित जो भी समस्याएं हो उनको ग्राम कमेटी या चिन्हित करके प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिला मुख्यालय पर 26 नवंबर को होने वाले प्रदर्शन में उपलब्ध कराने का कार्य करें और मौजूदा सरकार की जन विरोधी किसान विरोधी एसपी की गारंटी कानून न बने किसानों को फ्री बिजली न देने किसानों को पेंशन स्त्री- पुरुष दोनों को देने की सरकार की गारंटी होनी चाहिए आदि मांग को लेकर पूरे देश में आंदोलन अखिल भारतीय किसान सभा आयोजित की है सभी किसान साथियों का आवाहन करते हुए आगामी 26 नवंबर को बड़े पैमाने पर मुख्यालय पर चलने का काम करें वक्ताओं में मुख्य रूप से रामबचन बिंद,विंध्याचल यादव, रामकेर यादव,रामा पांडेय,दिना सिंह,विक्रम यादव,चतुरी मास्टर,ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव,मोहन यादव,झारखंडी कुशवाहा,ओमप्रकाश सिंह, रामबचन,राजकुमार मास्टर,हीरा यादव,बृजेश यादव,जवाहर प्रसाद आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।