डायट गाज़ीपुर में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न
डायट गाज़ीपुर में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न
डायट गाज़ीपुर में तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न।उपशिक्षा निदेशक हेमंत राव के मार्गदर्शन और नेतृत्व में जिला स्तरीय”आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण”आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सैदपुर,गाजीपुर में सकुशल संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में ज़िले भर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कुल लगभग 85 शिक्षकों को भाषा,गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान और पर्यावरण विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया । आज प्रशिक्षण समाप्ति के उपरान्त सभी प्रतिभागी शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स के हाथों प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही सभी मास्टर ट्रेनर्स को भी प्रमाण-पत्र वितरित किया किया गया।इस प्रशिक्षण में डायट प्रवक्ताओं ने मास्टर ट्रेनर के रूप में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) आदि के माध्यम से बखूबी और कुशल प्रशिक्षण प्रदान किया । जिनमें शिव कुमार पांडेय,डॉ0 मन्ज़र कमाल,डॉ0 अर्चना सिंह,राजवंत सिंह,आलोक तिवारी,राकेश यादव,बृजेश कुमार और नवल गुप्ता शामिल हैं । प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षकों ने बहुत उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ0 सर्वेश राय के अलावा जिले भर से भाग लेने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक उपस्थित रहे।