ग़ाज़ीपुर
किसान सभा ने पलिया व रानीपुर गांव में बैठक करके फूंका बिगुल
किसान डाई खाद पानी के लिए परेशान वही नौजवान रोजगार के तंगहाली के दौर से गुजर रहा
मरदह गाजीपुर।किसान सभा के राष्ट्रीय आवाहन पर जन जागरण अभियान के तहत पलिया व रानीपुर गांव बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई।संगठन की मजबूती पर देते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार गांव गरीब किसान नौजवान के हित की बात न करके पूंजिपतियों की चिंता कर रहा।किसान डाई खाद पानी के लिए परेशान वही नौजवान रोजगार के तंगहाली के दौर से गुजर रहा लेकिन इनके कानं पर जूं नहीं रेंग रहा।देश के अंदर किसान सभा जन जागरण अभियान चला रही है।जनपद के सभी गांवों में जनसंपर्क करते हुए ग्राम कमेटियों का गठन जनसभा गोष्ठी समस्याओं से अवगत होते हुए आगामी 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन में सभी ग्राम कमेटियों से आने की अपील की।इस अवसर पर जनार्दन राम,जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,डॉ रामबदन सिंह,राम यादव,रामा पांडेय,दीना सिंह, विक्रमा यादव,अंगद यादव,कैलाश यादव,विक्रम यादव,रामा यादव, शशीकांत सिंह,कमल यादव आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।साथ ही साथ विलेज कमेटी पलिया के अध्यक्ष कालिका यादव,उपाध्यक्ष वीरेंद्र राम,मंत्री नानू यादव,संगठन मंत्री रामरति यादव,कोषाध्यक्ष नानू चौहान, सूचना मंत्री रामविलास यादव,रानीपुर ग्राम कमेटी के अध्यक्ष गिरधारी यादव,उपाध्यक्ष अरुण सिंह,मंत्री अवधेश राम,संगठन मंत्री तेजू कुशवाहा,कोषाध्यक्ष योगेश यादव, सूचना मंत्री नरेंद्र शर्मा का सर्वसम्मत से चुनाव किया गया