गाजीपुर।जनपद के मरदह ब्लॉक का दुर्खुर्शी ग्राम पंचायत में वर्तमान समय में समस्याओं का लगा अंबार,जिससे गांव की भोली-भाली जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार वर्तमान समय में ग्राम सभा में कोई भी सरकारी सुविधा संचालित नहीं हो रही है जिससे आए दिन लोगों को दर-दर की ठोकेरे खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।उसके बाद भी कोई शुद्ध लेने वाला नहीं है मालूम हो कि ग्राम पंचायत में लगभग दस हजार की आबादी निवास करती है।जो ब्लॉक मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।कहने को यहां पर मिनी सचिवालय तो बना जहां पर लाखों रुपए खर्च करके लोगों को सुविधा देने की बात की गई परंतु वर्षों से लगातार सचिवालय पर ताला बंद होने से ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय,तहसील मुख्यालय,जिला मुख्यालय पर दौड़ भाग करनी पड़ रही है।साथ ही साथ गांव में स्थित आर.आर.सी. सेंटर जहां पर गांव के कुड़े कचरे का निस्तारण किया जाना है वहां पर भी लाखों रुपए खर्च करने के बाद सेंटर शो पीस बना हुआ है।साथ सामूदायिक शौचालय पर गंभीर गंदगी का अम्बार पसरा हुआ जहां जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रहा है।इन सब अव्यवस्थाओं को देखकर यह लगता है कि योगी सरकार का हनक बेअसर है-बेलगाम हैं यहां के जनप्रतिनिधि और अधिकारी व कर्मचारी।अब सवाल यह है कि लाखों रुपए जनता के नाम पर खर्च होने के बाद भी यहां की जनता अपने आप को ठगा महसूस करें।तो इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर कितना सरकारी धन और योजनाओं के नाम पर गड़बड़झाला किया गया है। गांव के एक आदमी ने बताया कि दर्जनों बार शिकायत के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ जस की तस स्थिति बनी हुई है।और भ्रष्टाचार चरम सीमा को फार कर चुका है।समाचार का शेष भाग जल्द ही अगले दिन।