ड्रॉप आउट बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरतःडॉ.मन्ज़र कमाल
डायट गाज़ीपुर में हुआ तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का शुभारंभ
गाजीपुर।ड्रॉप आउट बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरतःडॉ.मन्ज़र कमाल।डायट गाज़ीपुर में हुआ तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का शुभारंभ।उपशिक्षा निदेशक हेमंत राव के मार्गदर्शन और नेतृत्व में जिला स्तरीय”आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण हेतु तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण” का शुभारंभ आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) सैदपुर,गाजीपुर में प्रवक्ता डॉ0 अनामिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इसके बाद प्रशिक्षण के पहले सत्र में डायट प्रवक्ता व मास्टर ट्रेनर डॉ0 अर्चना सिंह ने ड्रॉपआउट के विषय पर बखूबी प्रकाश डाला। इसके बाद डायट प्रवक्ता व मास्टर ट्रेनर डॉ0 मन्ज़र कमाल ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) आदि के माध्यम से “स्कूल ड्रॉप आउट बच्चे और हिंदी शिक्षण” विषय पर एक विस्तृत और ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण प्रदान किया । जैसे स्कूल ड्रॉपआउटःअर्थ और अर्थ, ड्रॉपआउट के विभिन्न कारण और समाधान, केंद्र और राज्य सरकारों की ड्रॉपआउट से संबंधित योजना, ड्रॉपआउट बच्चों से संबंधित पाठ्यक्रम, शैक्षणिक समस्याएं और समाधान, ड्रॉपआउट बच्चों के लिए शिक्षण पाठ्यक्रम और हिंदी शिक्षण आदि विषयों पर चर्चा की । डॉ0 मन्ज़र कमाल ने अपने विषय के सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और शिक्षकों से इसे अपने स्कूलों और समाज में लागू करने की बात कही ताकि ड्रॉपआउट छात्र अन्य छात्रों की तरह अध्ययन कर सकें और भविष्य में सफलता प्राप्त कर सकें। आपके प्रशिक्षण के बाद दोपहर के भोजन का समय हो गया । भोजन के बाद प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों को कई समूहों में विभाजित किया गया और इस विषय पर गतिविधियां कराई गई और उनका प्रस्तुतिकरण कराया गया। इसके बाद डायट प्रवक्ता व मास्टर ट्रेनर आलोक कुमार तिवारी ने “गणित के शिक्षण” पर विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से कुशल प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही प्रशिक्षण का पहला दिन समाप्त हो गया। प्रतिभागी शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया। डायट प्रवक्ता व मास्टर ट्रेनर राजवंत सिंह ने संचालन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इस अवसर पर डायट के अन्य प्रवक्ता शिव कुमार पांडेय (मास्टर ट्रेनर), राकेश यादव, निधि, डा0 सर्वेश राय, ब्रजेश कुमार, जिला समन्वयक अमित राय और जिले भर से भाग लेने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक उपस्थित रहे ।