इस अखाड़े के मिट्टी की खुशबू पूरे देश को सुगंधित कर रही
अखाड़े पर नेशनल इंटरनेशनल पहलवान प्रेक्टिस करके तैयार हुए
इस अखाड़े के मिट्टी की खुशबू पूरे देश को सुगंधित कर रही
गाजीपुर।बजरंग ब्यामशाला बेदबिहारी पोखरा पर बरसों से चल रहा है।इस अखाड़े पर नेशनल इंटरनेशनल पहलवान प्रेक्टिस करके तैयार हुए हैं।जैसे मुलायम पहलवान गोल्ड मेडलिस्ट सेना में तैनात है।सर्वेश पहलवान बलिया केसरी, सुनील पहलवान लगातार दो बार गाजीपुर केसरी उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर हैं।राहुल पहलवान वर्तमान बलिया केसरी।राजू पहलवान नेशनल प्लेयर।संतोष पहलवान सेना में है।ऐसे बहुत सारे लोग इस अखाड़े से निकले,कम से कम 10 सेना में वर्तमान समय सेवा दें रहे है।इसके संचालक किसान नेता वेदप्रकाश सिंह बेदू एवं रामा दल पहलवान सेना की देखभाल में चलता है।अखाड़े की अभाव के बाद भी क्षेत्र के बच्चों को प्रशिक्षण देने में कोर कसर नहीं छोड़ते हैं।वेदप्रकाश सिंह वेदु से बातचीत किया गया बताएं कि क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को निखारने के लिए चाहे जिस स्तर तक मेहनत करनी पड़ेगी उठाव नहीं रखेंगे मेरे जीवन का मात्र एक उद्देश्य है नौजवानों का भविष्य सवारना और नौजवानों आगे बढ़ाना है।