ग़ाज़ीपुर

नवागत छात्र-छात्राओं के अभिनंदन का कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया

शबरी पीजी कॉलेज सिखड़ी के माता शबरी हाल में नवागत छात्र-छात्राओं के अभिनंदन

दुल्लहपुर गाजीपुर।क्षेत्र के शबरी पीजी कॉलेज सिखड़ी के माता शबरी हाल में नवागत छात्र-छात्राओं के अभिनंदन का कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ संतोष मिश्र(पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा )ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन से किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए ज्ञान को‌ संवाद का सशक्त माध्यम बताया । कहा कि ज्ञान एक ऐसी कसौटी है जिसके द्वारा सत्य और सत्य में भेद की पहचान संभव है। ज्ञान की प्राप्ति विद्यालय से ही ग्राह्य किया जा सकता है। उन्होंने प्रस्तुत संवाद के बढ़ते क्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा और पाश्चात्य ज्ञान परंपरा की विस्तृत व्याख्या करते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा को दुनिया का सबसे श्रेष्ठ ज्ञान परंपरा बताया ।कहा की भारतीय ज्ञान परंपरा में आदर्श संस्कार सन्निहित है। जबकि पाश्चात्य परंपरा के ज्ञान और संस्कार बिल्कुल भिन्न हैं। कार्यक्रम का आरंभ कॉलेज की छात्रा द्वय सीमा गिरी और खुशबू गिरी के गाए सरस्वती वंदना मां शारदे की प्रस्तुति से किया गया।इसके अलावा स्वागत गीत देश भक्ति गीत भजन देश भक्ति गीत किसानी गीत के अलावा देश की ज्वलंत समस्याओं पर आधारित संवाद की प्रस्तुति की गई। तथा देश के विभिन्न अंचलों में प्रचलित नृत्य की अभिनय प्रस्तुति भी काफी सराहनी रही।
उपस्थित आमंत्रित मंचासीन अतिथि गणों का परिचय पं म मो मां इ०का०सिखड़ी के प्रवक्ता गौरीशंकर पाण्डेय ने कराया। तथा विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय यादव ने उपस्थित अध्यक्ष महोदय विशिष्ट अतीत एवं अन्य आमंत्रित अतिथि गणों को अंगवस्त्र एवं तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा द्वय नेहा भारती और प्रियंका चौहान ने संयुक्त रूप से किया ।अंत में कॉलेज के संस्थापक पारस नाथ राय ने सबके प्रति आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह ने किया।इस मौके पर इंद्रजीत सिंह पूर्व प्रधान जखनिया डॉक्टर भूलन सिंह पीजी कॉलेज फूलपुर सर्वेश पांडेय शारदा नंद राय बृजेश मौर्य प्रशांत यादव चंद्र देव चौहान सुनिल यादव आत्मा पाण्डेय अमित पासवान नीलम राय स्मृति सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button