ग़ाज़ीपुर

हिंदुओं को संगठित करने के लिए आरएसएस अहम भूमिका निभा रहा

भारतीय संस्कृति और सभ्यता के उत्थान के लिए युवा आगे आएं

कासिमाबाद गाजीपुर।विजयादशमी उत्सव के अवसर पर मंगलवार को रामलीला मैदान से राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया।संचलन रामलीला मैदान से सोनबरसा गांव,हरिशंकरी,विशुनपुर,बड़ागांव तिराहे से सीएचसी,चौराहा व बाजार होते हुए पुनः रामलीला मैदान में समाप्त हुआ।पथ संचलन में बड़ी संख्‍या में स्‍वयंसेवकों ने भाग लिया।इस दौरान भारत माता की जयकारें व वंदे मातरम उदघोष भी किया गया। कई जगहों पर लोगों ने स्‍वयंसेवकों पर पुष्‍प वर्षा के साथ स्‍वागत किया।इस अवसर पर विभाग संघचालक सच्चिदानन्द राय चाचा ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के उत्थान के लिए युवा आगे आएं।राष्ट्र निर्माण में सभी आहुति दें।कहां की हिंदुओं को संगठित करने के लिए आरएसएस अहम भूमिका निभा रहा है।राष्ट्र निर्माण के लिए युवा संघ से जुड़े। आज दुनिया का सबसे बड़ा समाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ है। संघ का लक्ष्य भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाना है। जिसके के लिए स्वयंसेवक पूरी दुनिया में अनवरत काम कर रहे हैं।स्वयंसेवक लक्ष्य पर अग्रसर है आज वह दिख भी रहा है।इस मौके पर विभाग प्रचार प्रमुख जितेन्द्र, सह जिला कार्यवाह विपिन, सह खंड संघचालक रामहरख, खंड कार्यवाह विनोद, दिनेश, विशाल, अरविंद, सुग्रीव,राजेश, शैलेश, अभिषेक, दुर्गेश, अमरजीत, अरविंद, मनोज, अनुज, निरज व डा पियूषकांत आदि रहे।अध्यक्षता खंड संघचालक रामचीज व संचालन हरिकेश ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button