थाना गहमर,जमानियाँ व नगसर हाल्ट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार किया
कब्जे से 01 अदद सरकारी पिस्टल 9mm बोर बरामद व लूट का 01 लाख 55 हजार रुपए बरामद
गाजीपुर।थाना गहमर,जमानियाँ व नगसर हाल्ट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 01 अदद सरकारी पिस्टल 9mm बोर बरामद व लूट का 01 लाख 55 हजार रुपए बरामद ।*
दिनांक 21.10.2024 को *मुoअoसंo 39/24 धारा 309(4)BNS* थाना नगसर हाल्ट से संबधित मुखबिर खास की सूचना पर प्रकाश में आए अभियुक्तगण 1.समीर उर्फ इरफान पुत्र इरशाद* निवासी कस्बा जमानियाँ थाना जमानियाँ 2.अरमान पुत्र सिद्दीकी कुरैशी* निवासी कसाई मोहल्ला जमानियाँ 3.शिवम् कुमार पुत्र राजेश गौड़ गोड़सी मोहल्ला कस्बा जमानिया थाना जमानियाँ को जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा संयुक्त टीम के साथ दिनांक *23.10.2024* को जमानियाँ व थाना नगसर हाल्ट की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पीली ट्विस्टर गाड़ी व रुपयों से भरे बैग के साथ एक अभियुक्त *समीर पुत्र इरशाद निवासी कस्बा जमानिया थाना जमानियाँ* को गिरफ्तार किया गया था । इसके संबंध में विवेचक थाना नगसर हाल्ट द्वारा कड़ाई से पूछताछ में प्रकाश में आए अभियुक्त समीर उर्फ इरफान पुत्र इरशाद निवासी कस्बा जमानियाँ थाना जमानियाँ द्वारा वादी से लूटे गए बैग,पासबुक व आधार कार्ड के बारे पूछा गया तो अभियुक्त उपरोक्त ने बैग में रखे पासबुक व आधारकार्ड को सुरहा मोड देवल पुलिया के पास फेकने की बात बताते हुए बरामद करवाने की बात कही गई तो अभियुक्त इस बात पर विश्वास कर अभियुक्त द्वारा बताए गए स्थान की ओर उपरोक्त वस्तुओं को बरामद करने हेतु पहुंचे की अचानक उप निरीक्षक प्रेमनाथ श्रीवास्तव को एक बारगी धक्का देकर उनके सरकारी पिस्टल छीन कर झाड़ियो की तरफ भाग कर पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपना आत्मरक्षा संतुलित जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है । जिसको प्राथमिक उपचार हेतु CHC भदौरा भेजा जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार /घायल अभियुक्त का नाम पताः-*
*1.* समीर और इरफान पुत्र इरशाद निवासी कस्बा जमानियाँ थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर ।
*बरामदगीः-*
*1* .01 अदद सरकारी पिस्टल 9mm 2 खोखा 9mm
*2.* लूट का 01लाख 55 हजार रुपया कैश
*3* .01 अदद में काले रंग
*4* .वादी का आधार कार्ड व पासबुक
*गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-*
*1.* मुo अ सo 39/24 धारा309(4) BNS थाना नगसर जनपद गाजीपुर ।
*2* . मुo अo सo 191/24 धारा 109(1) थाना गहमर जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक जमानियाँ मय टीम जनपद गाजीपुर ।
*2.* प्रभारी निरीक्षक गहमर मय टीम जनपद गाजीपुर ।
*3* .प्रभारी निरीक्षक नगसर हाल्ट मय टीम जनपद गाजीपुर ।
*4.* चौकी प्रभारी देवल शिवपूजन बिंद जनपद गाजीपुर ।