ग़ाज़ीपुर

काशी के गौरव संपूर्णानंद के नाम से बने सिगरा स्टेडियम का नाम बदलना काशी का अपमान:सुनील राम

काशी के गौरव बाबू सम्पूर्णानंद जी का नाम स्टेडियम से हटा देना आपत्तिजनक एवं शर्मनाक

गाज़ीपुर।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,काशी के गौरव और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू संपूर्णानंद जी के नाम से बने वाराणसी स्थित संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम मौजूदा भाजपा सरकार के पीएम और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी जी द्वारा बदलने के खिलाफ व पुनःनाम बहाली के लिए आज गाजीपुर जिला मुख्यालय के कामरेड सरजू पांडेय स्मारक पार्क में जिला एवं शहर कांग्रेस पदाधिकारियो ने मंगलवार को प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजने का काम किया दिन में लगभग डेढ़ बजे सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने प्रदर्शन और पत्रक देने के उपरांत कहा कि वाराणसी में पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण के उद्घाटन के नाम पर,काशी के गौरव बाबू सम्पूर्णानंद जी का नाम स्टेडियम से हटा देना आपत्तिजनक एवं शर्मनाक है।यह काशी एवं उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान भी है। जिसका हम प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के नेतृत्व में विरोध करके पत्रक के माध्यम से वाराणसी के स्टेडियम का नाम पुनः बाबू संपूर्णानंद जी के नाम से किए जाने की मांग करते हैं। वहीं शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि विकास के नाम पर पुरानी धरोहरों से महान विभूतियों का नाम हटाना एक गलत बात है, जिसका विरोध सड़क से सदन तक गांधीवादी तरीके से किया जा रहा है, संपूर्णानंद जी का नाम हटाए जाने से लाखों लोग आहत हैं। वहीं एआईसीसी सदस्य और रविकांत राय एवं पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि बाबू संपूर्णानंद जी स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही ,लोकप्रिय मनीषी थे, उनका नाम हटाना गलत है, हम कांग्रेस जन इसकी घोर निंदा करते हैं उनका नाम पुनः स्थापित करने के लिए वाराणसी की जनता के साथ हम सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ खड़े रहेंगे। पुणे नाम बहाली नहीं हुआ तो पूरी कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने के लिए बाध्य होगी।सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम पुनः संपूर्णानंद जी के नाम से बहाल किए जाने के प्रदर्शन में मुख्य रूप से पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा अजय कुमार श्रीवास्तव चंद्रिका सिंह अजय कुमार हामिद अली हामिद अली राजीव सिंह कृष्णानंद तिवारी राजेश गुप्ता आशुतोष गुप्ता सदानंद गुप्ता कमलेश्वर प्रसाद कुंदन खरवार हरिओम सिंह यादव डॉक्टर गुड्डू पारसनाथ उपाध्याय राशिद संजय गुप्ता राजेंद्र यादव इंद्रमल यादव देवेंद्र कुमार इस्लाम मास्टर रईस अहमद नसीम अख्तर देवेंद्र कुमार सिंह आशुतोष करुणा निधि राय राम नगीना पांडे साजिद भाई सबिबुल हसन इंद्रमल यादव राजेंद्र यादव कमल यादव अरविंद मौर्या इस्लाम मास्टर संजय साहू अब्दुल्ला भैया लाल पांडे मोहन चौहान चंद्रभान सिंह कामता सिंह प्रेमप्रकाश पांडेय अबू आसिफ वीरेंद्र कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button