ग़ाज़ीपुर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में 2899 पशुओं का नि:शुल्क उपचार
देऊपुर गांई शिव मंदिर परिसर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन सम्पन्न
मरदह गाजीपुर।बुधवार को क्षेत्र के देऊपुर गांई शिव मंदिर परिसर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में 2899 पशुओं का नि:शुल्क उपचार के साथ ही मिनरल मिक्चर वितरण किया गया।राजकीय पशु चिकित्सालय मरदह के नेतृत्व में पशु आरोग्य शिविर/गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें बडे पशु 378 व छोटे पशु 2529 के परीक्षण उपरांत पेट के कीड़े मारने की दवा निःशुक्त वितरण किया गया।शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य शशिप्रकाश सिंह के द्वारा गोपूजन के साथ ही पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। भाजपा नेता ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश व केन्द्र सरकार ने जो भी योजनाएं पशुपालकों व किसानों के हित में चलाई है वह काफी महत्वपूर्ण है हर पशुपालक जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ ले और पशु चिकित्सक से परामर्श लेकर ही पशुओं का समय टीकाकरण व बीमा कराकर सुरक्षित रहें।पशु चिकित्साधिकारी चन्द्रकान्त सिंह ने पशुपालन विभाग की योजना नंद बाबा दुग्ध मिशन, मुख्यमंत्री स्वदेशी गो संर्वधन योजना, राष्ट्रीय पशुधन योजना, मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना, गोकुल मिशन बैकयार्ड फेक्ट्री योजना, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।पशु चिकित्सक गांई डां सत्यप्रकाश सिंह ने पशुओं के रख रखाव, रोगों से बचाव, एवं संतुलित आहार आदि के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर ग्राम प्रधान लालजी यादव,अजीत कुमार,सुहेल अहमद,मनोज चौहान,दशरथ राम,बेचन यादव,रामजीत,अरविंद,राजेश यादव,आदि मौजूद रहे।