गोविन्दपुर कीरत गांव के नये कोटेदार बने राहुल कुमार पाण्डेय
राहुल कुमार पाण्डेय को 130 लोगों का समर्थन तो वहीं दूसरी ओर प्रतिद्वंद्वी सोनी सिंह को मात्र 50 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ
मरदह गाजीपुर।भारी गहमागहमी के बीच खाकी/पुलिस के कड़े पहरे में कोटेदार का किया गया चयन,लंबे वक्त से रुकावट में चल रहे सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान आवंटन की प्रक्रिया हुई पूरी।विकासखंड के गोविन्दपुर कीरत ग्राम पंचायत के नागा बाबा मंदिर परिसर में तय कार्यक्रम के अनुसार निलंबित चल रही सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया था।जिसमें गांव के दो लोगों ने आवेदन पूर्व में किया गया था।पत्रों के जांचों उपरांत उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गठित समिति ने संख्या बल के हिसाब से चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई।खुली बैठक में सभी लोगों के रजामंदी से राहुल कुमार पाण्डेय व सोनी सिंह के बीच दुकान पाने के लिए खूब जोर आजमाइश की गयी परन्तु।राहुल कुमार पाण्डेय को 130 लोगों का समर्थन तो वहीं दूसरी ओर प्रतिद्वंद्वी सोनी सिंह को मात्र 50 लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ।जिसके क्रम में राहुल कुमार पाण्डेय को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन मिलना तय किया गया।जिसको कारवाई रजिस्टर में दर्ज करते हुए बैठक समाप्त की गयी।इस दौरान भारी गहमागहमी की भी स्थिति बनी रही,दुकान लेने की चाहत रखने वाले ने अपने-अपने पक्ष में लोगों को लामबंद करने की होड़ में लगे रहे।जानकारी के अनुसार लगभग दो वर्ष पहले राशन की दुकान को निरस्त की गई थी।नए कोटेदार के चयन के लिए चार बार खुली बैठक आयोजित हुई लेकिन हर बार किसी न किसी कारण बैठक निरस्त होती गयी। पांचवीं खुली बैठक में निर्धारण तय हुआ तब जाकर गांव वालों ने राहत की सांस ली।इस मौके पर चुनाव अधिकारी के रूप में एडीओ आईएसबी भूपेंद्र कुमार सिंह,सचिव कुमुद श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान सुबेदार यादव,प्रभाकर पांडेय, अवधेश खरवार,राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।