ग़ाज़ीपुर

‌शारदा ज्योति समाज के तत्वावधान में “दिब्यांजु संग्रह दीपांजू “चयन प्रतियोगिता‌ 20 अक्टूबर को

शारदा ज्योति समाज गाजीपुर के तत्वावधान में "दिब्यांजु संग्रह दीपांजू " चयन प्रतियोगिता होगा

गाजीपुर/शारदा ज्योति समाज गाजीपुर के तत्वावधान में “दिब्यांजु संग्रह दीपांजू ” चयन प्रतियोगिता के द्वितीय चरण की गणित , निबन्ध, सामान्य ज्ञान, अल्पना (रंगोली), मेंहदी,चित्रकला प्रतियोगिता अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग गाजीपुर में दिनांक 20अक्टूबर 2024 दिन रविवार को निम्न समयानुसार होगी —————–गणित (Maths) प्रातः8 बजे से 8- 45 बजे तक

निबन्ध (Essay) – प्रातः 9 बजे से 9-45 बजे तक
शीर्षक – कनिष्ठ वर्ग – परिवार और संस्कार (Family & Values)( कक्षा 3 कक्षा 8 के विद्यार्थी हेतु)
ज्येष्ठ वर्ग – शीर्षक – रिश्तों में बढ़ती दूरियां (Growing Distance in Rilationship)(कक्षा 9से कक्षा12के विद्यार्थी हेतु)
वरिष्ठ वर्ग — शीर्षक – क्या विवाह संस्कार है? (ls marriage A Business?) (स्नातक या उससे ऊपर के विद्यार्थी अधिकतम आयु 30 वर्ष)
सामान्य ज्ञान – GK प्रातः 10 बजे से 10- 45बजे तक
अल्पना ( Rangoli) प्रातः 11बजे से 11- 45 बजे तक
मेंहदी (Mehdi) अपरान्ह 12बजे से 12- 45 बजे तक
चित्रकला(Drawing)- अपरान्ह 1 बजे से 2- 30 बजे तक होगी l
विशेष – Note – 1- संस्था द्वारा प्रतिभागियों का प्रवेश पत्र निर्गत किया जा चुका है सम्बन्धित प्रतिभागी जहां अपना आवेदन पत्र जमा किए है वही से अपना प्रवेश प्राप्त कर ले,बिना प्रवेश पत्र प्रवेश पत्र परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा 2-परीक्षा भवन में अभिभावकों का प्रवेश निषेध है l केवल प्रतिभागी एवं निर्णायक मण्डल ही उपस्थित रहेंगे l विशेष जानकारी के लिए विवरणिका देखें l
भवदीय
दिनेश्वर दयाल श्रीवास्तव
सचिव
शारदा ज्योति समाज परिवार गाजीपुर
Mo 8450724584, 8004452805

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button