राजनीति
विकासोन्मुख,गरीब,किसान,नौजवान,महिलाओं को समर्पित बजट:सुनील सिंह
पिछले वित्तीय वर्ष की बजट से 9.8% ज्यादा का बजट प्रस्तुत किया

गाजीपुर।भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास को तेज गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आज 8 लाख करोड़ से ज्यादा तथा पिछले वित्तीय वर्ष की बजट से 9.8% ज्यादा का बजट प्रस्तुत किया है।जो उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य क्षमता में अतुलनीय वृद्धि का स्पष्ट संकेत है।उन्होंने कहा कि 4 नये एक्सप्रेस वे का निर्माण,58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी की घोषणा सहित विज्ञान के साथ-साथ अध्यात्म को भी मान मिले इसलिए बांके बिहारी कारडोर के लिए भी सरकार ने बजट अवमुक्त किया है।हर क्षेत्र में विकास के अवसर उपलब्ध करने मे सक्षम,सर्वव्यापी,सर्वस्पर्शी,तथा सर्व विकासोन्मुख,गरीब,किसान,नौजवान,महिलाओं को समर्पित बजट है।