ग़ाज़ीपुर
24 सितंबर से 28 सितंबर तक जखनियां एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रर्दशन
अधिकारियों को ज्ञान होना चाहिए कि वह लोक सेवक है
गाजीपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिरनो ब्लॉक कमेटी की बैठक गोपालपुर संदीप यादव के अहाते में कामरेड भूमिधर राजभर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।ब्लॉक के मंत्री रामशब्द ने पिछली बैठक के निर्णय के अनुसार 24 सितंबर से 28 सितंबर तक जखनियां एसडीएम कार्यालय के सामने धरना में सम्मिलित होने का और बोगना लहुरापुर ब्रांच में विस्तारित बैठक करते हुए आंदोलन में अच्छी भागीदारी सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया।वक्ताओं ने कहा कि देश और प्रदेश की मौजूदा सरकार अधिकारियों कर्मचारियों को अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह कार्य करने के लिए दबाव बना रहे हैं।अधिकारियों को इसका ज्ञान होना चाहिए कि वह लोक सेवक है जनता की समस्याओं के निदान के लिए उनको अधिकारी कर्मचारी नियुक्त किया गया है।जो भारतीय संविधान की शपथ लेकर अपने दायित्व का निर्वहन करने की बात की लेकिन थाना में पुलिस से लेकर अधिकारी तक और तहसील में लेखपाल से लेकर अधिकारियों तक बड़े पैमाने पर मनमाने तरीके से धन उगाही की जा रही है।जिससे जनता काफी मर्माहट में है इसी क्रम में बिरनो ब्लॉक में बल्लीपुर एवं गोपालपुर एवं अन्य गांव सभा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया था। उसको लेकर ब्लॉक पर प्रदर्शन किया गया इसके बाद जिलाधिकारी गाजीपुर से भारती कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मिला जिस पर जिलाधिकारी ने कमेटी बनाकर जिला विकास अधिकारी के यहां सभी विकास से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया लेकिन इसके बावजूद भी आज तक जिले की कोई भी अधीनस्थ अधिकारी कोई भी जांच कर कार्रवाई नहीं की गई इससे मजबूर होकर पार्टी के सभी पदाधिकारी आने वाले समय में ब्लॉक पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे।जिले में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार इसी ब्लॉक में हो रहा है।जिसमें सत्ता पक्ष के दबाव में आकर पूरे ब्लॉक में भ्रष्टाचार का सिलसिला बना हुआ है।इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए आने वाले समय में पूरे ब्लॉक के अंदर दर्जनों जनसभाएं कर आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।बोगना ब्रांच की बैठक 16 अक्टूबर को बोगना में कोऑपरेटिव के सभी 152 सदस्यों की बैठक आयोजित की गई है।जिसमें समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी जिसमें एआर के निर्देशन में समिति के सदस्यों की वरासत क्यों नहीं की जा रही है अगर वरासत नहीं होगी तो एक दिन समिति का कोई सदस्य नहीं रह जाएगा और इस समिति का पूरा दायित्व सरकार ले लेगी।दूसरी बैठक लहुरापुर ब्रांच की नखतपुर में 3 नवंबर को बुलाई गई है इस बैठक में भी ब्लॉक की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी।इस मौके पर जनार्दन राम,अमेरिका सिंह यादव,रामशब्द,अंबिका चौहान, भूमिधर राजभर,खरपट्टन राम,सुभाष राजभर,रामबचन, विनोद कुमार,बब्बन यादव,नर्वदेश्वर पांडेय,अशोक यादव, अर्जुन यादव,संदीप यादव आदि मौजूद रहे।