राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 7 दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का हुआ समापन
सरयू राय मेमोरियल पीजी कालेज गांधीनगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 7 दिवसीय प्राथमिक
कासिमाबाद गाजीपुर।सरयू राय मेमोरियल पीजी कालेज गांधीनगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 7 दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का हुआ समापन।स्वयंसेवकों ने राष्ट्रसेवा का संकल्प लेते हुए समाजसेवा कार्यों को बताया। वर्ग में जनपद के विभिन्न स्थानों से आए स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।वर्ग में स्वयंसेवकों को दंड, नियुद्ध व यस्टी चलाने समेत अन्य शारीरिक व आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया गया।शारीरिक प्रशिक्षण के साथ ही बौद्धिक प्रशिक्षण भी हुआ।इसमें स्वयंसेवकों को देश के मौजूदा हालातों, संघ की ओर से राष्ट्रहित व समाज सेवा में किए जा रहे कार्यों,संघ के उद्देश्यों और इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। स्वयंसेवकों को राष्ट्र व समाज हित के लिए सर्वस्व न्योछावर करने के लिए प्रेरित किया गया।भारत माता के स्वाभिमान और गौरव को विश्व में शिखर पर लाकर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।सह विभाग प्रचारक दीपक ने प्रखर राष्ट्रभक्ति का उदाहरण देते हुए बताया कि चंद्रशेखर आजाद पुलिस से बचने के लिए प्रयाग की एक बस्ती में छुपे हुए थे।अंग्रेज पुलिस ने एक वेश्या को बहुत से धन का लालच देकर आजाद का ठिकाना पूछा, वेश्या जवाब दिया कि वे धन के लिए अपना जिस्म बेचती है लेकिन अपने राष्ट्र के गौरव को नहीं बेच सकती। उन्होंने शताब्दी वर्ष में संघ का काम गांव गांव तक पहुंचाने के लिए स्वयंसेवकों को संकल्प दिलाते हुआ कहा कि आपने जो बाते वर्ग में सीखीं है उन्हें अपने साथ लेकर जाएं।इस दौरान जिला प्रचारक सूरज,जिला कार्यवाह अमीत,विपिन,जितेंद्र, मुरलीधर,रामचीज,राजेश,अभिषेक,रितेश,प्रवीण,संजय, विशाल व देवशरण आदि मौजूद रहे।