ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हुई
ब्लॉक संसाधन केंद्र में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत
मरदह गाजीपुर।ब्लॉक संसाधन केंद्र में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हुई।उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने,वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने,प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान,गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा”राष्ट्रीय आविष्कार अभियान”कार्यक्रम संचालित किया जाता है।यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित हुई।पहले चरण में पूरे ब्लॉक से कक्षा 6-8 तक के 126 छात्र-छात्राओं ने बहु विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित लिखित परीक्षा में भाग लिया।इसके बाद दूसरे चरण में सर्वाधिक मेरिट के आधार पर चयनित 25 छात्र-छात्राओं के 5-5 के ग्रुप में क्विज़ परीक्षा संपन्न हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में तथा ब्लॉक के डायट मेंटर डॉ0 मंज़र कमाल (पर्यवेक्षक) एवं ए आर पी अश्विनी गुप्ता (कार्यक्रम समन्वयक) इक़बाल अहमद,प्रभांश कुमार और राजीव सिंह की उपस्थिति में यह परीक्षा संकुल संपन्न हुई।इसके बाद दोनों चरणों में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो,प्रमाण-पत्र,स्टेशनरी और पुस्तक इत्यादि देकर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव और डायट मेंटर डॉ0 मन्ज़र कमाल के हाथों पुरस्कृत किया गया।खंड शिक्षा और डायट मेंटर ने सभी सफल और किसी कारण सफल न होने वाले सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मेहनत और लगन के साथ शिक्षा प्राप्त करने के और आगे बढ़ने लिए प्रेरित किया।इस मौके वेदप्रकाश,आनंद प्रकाश,रविन्द्र मौर्या,राजेश भारती, सत्यवती,माया सिंह,स्नेहलता,पुष्कर,मृणालिनी कीर्ति,संजीव कुमार,राजेश सिंह,शिवशंकर मौर्या,उपेंद्र कुमार,रजनी सिंह, अनामिका गुप्ता,शबीहुल हसन,मृत्युंजय सिंह आदि उपस्थित रहे।