पूर्वांचल

मुंशीपुरा ओवरब्रिज ज्वाइंटर के गड्ढों पर शुरू हुआ मरम्मत कार्य

मुंशीपुरा ओवरब्रिज ज्वाइंटर के गड्ढों पर शुरू हुआ मरम्मत कार्य

मऊ।मऊ-आजमगढ़ मार्ग पर स्व. कल्पनाथ राय द्वारा बनवाए गए जनपद के पहले ओवरब्रिज मुंशीपुरा ओवरब्रिज के ज्वाइंटर के गड्ढे जो पिछले एक पखवाड़े से लोगों के लिए परेशानी का सबक बने हुए थे। उक्त ज्वाइंटर के गड्ढों को सही करने का काम संबंधित विभाग ने शुरू कर दिया है। कार्य होते देख एक तरफ जहां आने-जाने वाले राहगीर चहक उठे, वहीं इस खबर से लोग काफी राहत की सांस लेते नजर आए।
गौरतलब हो की एक पखवाड़े पूर्व ओवरब्रिज पर पिच की सड़क पर कंक्रीट पिच की मोटी एक लेयर चढ़ा दी गई थी। उसके बाद ज्वाइंटर के कुल 19 जगहों में तीखे गड्ढे बन गए थे। जो आने वाले आने जाने वाले राहगीरों व वाहनों को काफी दर्द दे रहे थे। इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता श्रीराम जायसवाल द्वारा सोशल मीडिया से लगायत संबंधित लोगों से गुहार लगाई गई। जिसको लगभग सभी अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। इसके साथ ही यह समस्या सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हुआ था। इस समस्या को लेकर स्थानीय सांसद राजीव राय द्वारा पीडब्ल्यूडी के शीर्ष अधिकारियों से भी वार्ता हुई थी। सोमवार को इस ओवरब्रिज पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया जो आने-जाने वाले राहगीरों के लिए एक सुकून भरी खबर रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button