सभी बच्चों के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा छुपी होती है
डायरेक्टर राकेश गर्ग ने "अभ्युदय" कार्यक्रम के महत्व को बताया
मऊ।अभ्युदय” रोटरी क्लब प्राइड मऊ द्वारा बड़ागांव, रतनपुरा,मोहम्मदाबाद गोहना, कोपागंज, रानीपुर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं के मध्य कई प्रकार के प्रतियोगिताएं सनबीम स्कूल में आयोजित की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान से शुरू हुआ।अतिथियों एवं स्कूल की बालिकाओं और वार्डन का स्वागत सनबीम स्कूल के प्रिंसिपल मेहनाज अली खान एवं वाइस प्रिंसिपल ने किया।अपने स्वागत उद्बोधन में सनबीम स्कूल के डायरेक्टर राकेश गर्ग ने “अभ्युदय” कार्यक्रम के महत्व को बताया।उन्होंने कहा कि “अभ्युदय” शब्द का अर्थ है खुद का विकास।यह एक बहुत अच्छा मंच है जिसमें बच्चे अपने प्रतिभा को दिखा सकते हैं।सभी बच्चों के अंदर कोई ना कोई प्रतिभा छुपी होती है जिससे इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके हम उसका आकलन और उसे उभार सकते हैं।इसी उद्देश्य से प्राइड मऊ ने यह आयोजन किया है। सरकारी स्कूल के बच्चे इस तरह की प्रतियोगिताओं से वंचित रह जाते हैं यद्यपि उनके अंदर भी किसी अच्छे स्कूल के बच्चों के बराबर प्रतिभा होती है।बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनका उद्देश्य यह है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं किसी भी स्कूल के बच्चों से पीछे ना रहे।इसी उद्देश्य से उन्होंने सभी स्कूल को सहर के अच्छे स्कूलों को गोद दे दिया है।इसी क्रम में मोहम्मदाबाद गोहना स्कूल को रोटरी क्लब प्राइड मऊ ने गोद लिया है।उनका उद्देश्य है कि यह के बच्चे पढ़ कर अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सके और देश के लिए कुछ अच्छा करके दिखाएं। यह जरूरी नहीं है कि किसी अच्छे शहर के कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ रहे बच्चे ही आगे बढ़ते हैं, प्रतिभा सभी बच्चों में होती है। उन्होंने सभी स्कूल की वार्डन एवं शिक्षिकाओं को सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान होना चाहिए। पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे बच्चों में प्रतिभा बढ़े।कार्यक्रम में चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में मोहम्मदाबाद गोहना की वंदना गुप्ता को प्रथम, कोपागंज की अनुष्का चौरसिया को द्वितीय, मोहम्मदाबाद गोहना की काजल को तृतीय, रतनपुरा की अंजलि एवं मोहम्मदाबाद गोहना की रेशम को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। हिंदी भाषण प्रतियोगिता में कुमारी अंजली रतनपुरा को प्रथम, मोहम्मदाबाद गोहाना की अमीना खातून को द्वितीय, रतनपुरा स्कूल की अंकिता राजभर को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में रतनपुरा स्कूल की अर्चना चौहान को प्रथम, संजना यादव रतनपुरा को द्वितीय, मोहम्मदाबाद गोहना की करिश्मा को तृतीय, कोपागंज स्कूल की ऋतु राजभर को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता में रतनपुरा स्कूल की स्नेहा मौर्य को प्रथम, रतनपुरा स्कूल की रिंकी राजभर को द्वितीय, मोहम्मदाबाद गोहना स्कूल की रिया कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रतनपुर की कनक चौधरी,अनुराधा यादव, सत्या यादव को प्रथम, मोहम्मदाबाद गोहना स्कूल की आकांक्षा, प्रतिमा, शिवांगी को द्वितीय एवं रानीपुर स्कूल की स्नेहा प्रकाश, उन्नति चौबे एवं शबनम को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार पांडेय,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कोऑर्डिनेटर अनिल चौरसिया,प्राइड मऊ के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।इस अवसर पर सभी कस्तूरबा स्कूल की वार्डन और शिक्षिकाए, रोटरी क्लब प्राइड मऊ के अध्यक्ष जितेंद्र रखोलिया,सचिव रितेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक राकेश गर्ग,सदस्य आशीष अग्रवाल,कृष्ण कुमार अग्रवाल,गिरिराज शरण अग्रवाल,विजय बहादुर पाल,आलोक खंडेलवाल, अरुण अग्रवाल,कृष्णा खंडेलवाल,अनूप खंडेलवाल,रत्नेश सिन्हा,पंकज खंडेलवाल,मुरलीधर यादव,विनोद वर्मा,अजय अग्रवाल,सुशील अग्रवाल,विशाल शर्मा,सौरभ मद्धेशिया, आजाद यादव,श्रीराम जायसवाल,डॉ रघुनंदन अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।