नंदगंज से चोचकपुर जाने वाली सड़क पर गड्ढा हो जाने से लोगो को आवागमन करने में हो रही परेशानी
जर्जर सड़कें बनी दुखदाई
नंदगंज गाजीपुर।इन दिनों नंदगंज बाजार से चोचकपुर जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है।जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने परिवार को ले जाने में भी कतराने लगे हैं।कहीं परिवार घायल न हो जाए। मालूम हो कि इन दिनों बरसात होने की वजह से गड्ढों में पानी भरा हुआ है, जो रात में दिखाई भी नहीं देता है। उक्त सड़क की हालत और भी खस्ताहाल है।सड़क मार्ग पर कई जगह बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है।इस सड़क पर नई सब्जी मंडी,पोस्ट आफिस,बैंक,प्राइवेट हॉस्पिटल और स्कूल आदि स्थित है।मार्ग से रोजाना सैंकड़ों लोगों का आवागमन होता है।जगह-जगह गड्ढे होने से लोग रात में गिरकर चोटिल भी हो जा रहे है।दो पहिया,चार पहिया वाहनों को और भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है साथ ही उन रास्तों पर एंबुलेंस वालो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन नंदगंज के पूर्व अध्यक्ष आबिद शमीम ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि अविलंब उक्त सड़क की मरम्मत किया जाए। ताकि आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।