पूर्वांचल
“कवि रामनिवास बीएचयू वाराणसी में हुए सम्मानित”
मरदह ब्लाक के रसूलाबाद गांव के निवासी कवि व लेखक रामनिवास
गाजीपुर।बीएचयू वाराणसी में भोजपुरी संस्थान के तरफ़ से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में कवि/लेखक रामनिवास यादव को आयोजक प्रोफ़ेसर प्रभाकर सिंह और विश्व भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की अध्यक्ष मरिशस निवासी डॉ सरिता बुद्धू द्वारा अप्रवासी भारतीयों के ऊपर किए गए शोध से प्रभावित होकर अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किए। इस अवसर पर कवि रामनिवास ने कहा की”जब मैं लेखन शुरु किया तो एक शौक था और आज मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित एशिया में अपना स्थान रखने वाले काशी हिन्दू विश्व विद्यालय में सम्मानित होने पर कार्य के प्रति मेरी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।इसमें मेरे मित्रो और परिवार विशेष रुप से छोटा भाई बच्चू यादव का सहयोग बड़ा रहता है।क्योंकि परिवार की सारी जिम्मेदारी उठाकर मुझे पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित करता रहता है।साथ ही सभी क्षेत्र वासियों को मेरे तरफ से साधुवाद।