घटना/दुर्घटना
अल्टो एवं इनोवा की टक्कर में अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव घायल
अल्टो एवं इनोवा की टक्कर में अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव घायल

गाज़ीपुर।वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सिविल बार गाज़ीपुर पूर्व उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव पत्नी के साथ आज़मगढ़ जा रहे है थे उधर से इनोवा गाड़ी ने उनके आल्टो को टक्कर मारा जिससे उनके सर में चोट आयी जिसका ईलाज चल रहा है औरउनकी अल्टो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी उक्त दुर्घटना जहानाबाद से थोड़ी पहले हुई उनकी पत्नी को हलकी फुलकी चोट आयी है परन्तु गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है किसी के जनमाल की क्षति नहीं हुई 112 की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भेजा गया टक्कर मारने वाले इनोवा का no up65 ef 6205 एवं आल्टो का up61 x 7839 था अधिवक्ता ने उक्त दुर्घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को पंजीकृत डाक द्वारा भेज दी।टक्कर मारते ही इनोवा वाला चालक तेजी से फरार हो गया।