ग़ाज़ीपुर

329 केन किंगफिशर ठंडी बीयर के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

थाना जमानियां पुलिस द्वारा शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया

गाजीपुर।थाना जमानिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 273/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में नाजायज 329 केन किंगफिशर के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक *23.09.2024* को उ0नि0 अरूण पाण्डेय मय हमराहियान के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति में मामूर थे कि मुखवीर खास की सूचना के आधार पर बिक्री हेतु बिहार ले जाते समय करीब *23.30 बजे* *हेतिमपुर पुलिया के पास से* 329 केन किंगफिशर स्ट्रान्ग मल्ट वियर 500 मिली एंव टूवर्ग प्रिमियर वियर 500 मिली नाजायज अभियुक्तगण के पास से बरामद किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता–*
*1* . धनन्जय यादव पुत्र मंगला यादव निवासी दौदही थाना जमानियाँ जनपद गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष ।
*2* .राहुल कुमार पुत्र राजेश्वर सिंह निवासी महतनीया थाना उदवन्त नगर जनपद भोजपुर बिहार उम्र करीब 19 वर्ष ।
*3* .रोहित कुमार पुत्र कल्लू सिंह निवासी बडीहा थाना सन्देश जिला भोजपुर बिहार उम्र करीब 21 वर्ष ।
*बरामदगीः-*
329 केन किंगफिशर स्ट्रान्ग मल्ट वियर 500 मिली एंव टूवर्ग प्रिमियर वियर 500 मिली नाजायज
*आपराधिक इतिहास* – मु0अ0सं0 273/2024 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम थाना जमानिया जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
*1.* उ0नि0 अरूण पाण्डेय चौकी प्रभारी देवैथा थाना जमानिया जनपद गाजीपुर ।
*2.* हे0का0 दीपक मिश्रा थाना जमानियाँ गाजीपुर 3. हे0का0 सतीश कुमार यादव थाना जमानियाँ गाजीपुर
*4.* का0 संगम कुशवाहा थाना जमानियाँ गाजीपुर
*5* . का0 कुन्दन गौड़ थाना जमानियाँ गाजीपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button