प्रधान स्व.शिवकुमार तिवारी के 33 वें पुण्यतिथि को समारोह पूर्वक मनाया गया
उक्त अवसर पर दो दिवसीय अखण्ड रामचरितमानस पाठ के साथ ही विशिष्ट जन सम्मान समारोह


बिरनो गाजीपुर।श्री शिवकुमार ग्रामीण बालिका इंटर कालेज के संस्थापक प्रेरणास्रोत गहिली बसारिखपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान स्व.शिवकुमार तिवारी के 33 वें पुण्यतिथि को समारोह पूर्वक मनाया गया।उक्त अवसर पर दो दिवसीय अखण्ड रामचरितमानस पाठ के साथ ही विशिष्ट जन सम्मान समारोह,कंबल वितरण कार्यक्रम,एवं भूतपूर्व सैनिक सम्मान का आयोजन विद्यालय परिसर में रविवार को सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम कुमार त्रिपाठी व रविन्द्रनाथ त्रिपाठी ने स्व.शिवकुमार तिवारी के स्मृति चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दिप प्रज्वलित करके भावभीनी श्रद्धांजलि देते करते हुए कहा कि स्व.तिवारी जी जीवन पर्यन्त गांव गरीब किसान नौजवान के हितैषी बनकर ग्रामीण अंचल के उत्थान और विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहे,जिनकी कमी हमेशा खलती है।उनके बताएं गये मार्गो पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर 251 गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया गया साथ ही साथ 26 भूतपूर्व सैनिकों का नागरिक अभिनंदन के साथ सम्मानित किया गया।तथा सैकड़ों विशिष्ट जनों व वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर बिंदेश्वरी पांडेय,मुख्य अतिथि मृत्युंजय तिवारी व विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश पांडेय, कार्यक्रम संयोजक मालती तिवारी,ज्योती शंकर त्रिपाठी,ग्राम प्रधान पीयूष तिवारी,राज त्रिपाठी,शंभूजर दास,धीरेंद्र यादव,अमित राम,नंदू राजभर, केदार सिंह आदि लोग मौजूद।अंत में कार्यक्रम संयोजक शिक्षाविद् प्रभाशंकर त्रिपाठी कल्लू ने सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।