स्वर्णकार समाज को पुनर्जीवित करने के विचार के बारे में चर्चा की
स्वर्णकार समाज कल्याण समिति का गठन करने का निर्णय लिया

कासिमाबाद गाजीपुर।क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर स्थिति गुजाशा कुटीर में स्वर्णकार समाज कल्याण समिति एक बैठक का आयोजन हुआ।इस बैठक में स्वर्णकार समाज को पुनर्जीवित करने के विचार के बारे में चर्चा की।लोगों ने इसके लिए सर्व सम्मति से स्वर्णकार समाज कल्याण समिति का गठन करने का निर्णय लिया।बैठक में 25 लोगों का कार्य समिति का गठन किया गया।जिसे बाद में विस्तार किया जाएगा।बैठक सर्व सम्मति अध्यक्ष हीरालाल वर्मा (पूर्व प्रवक्ता),उपाध्यक्ष संत लाल वर्मा,महासचिव श्रीकांत वर्मा, सह सचिव डा लालमणि वर्मा,कोषाध्यक्ष कतवारू वर्मा,उप कोषाध्यक्ष सुधीर वर्मा,सूचना प्रसार सचिव जितेंद्र वर्मा,सह सूचना प्रसार सचिव जितेंद्र वर्मा लाला,प्रचार मंत्री प्रेम प्रकाश वर्मा,सह प्रचार मंत्री शिवम वर्मा,संयोजक सचिव सुनील वर्मा, सह संयोजक सचिव मंगरु वर्मा,संरक्षक सलाहकार ओमप्रकाश वर्मा,दयाशंकर वर्मा,रामेश्वर वर्मा,डा.अमरनाथ वर्मा गौरी शंकर वर्मा,सदस्य प्रदीप वर्मा,संजय वर्मा,सुनील वर्मा,अजय वर्मा,शशिकांत वर्मा व राजेश वर्मा बनाए गए।नव चयनित अध्यक्ष हिरालाल वर्मा ने कहा कि जाति समाज की किसी भी सदस्य के सम्मान पर आंच नहीं आने दी जाएगी जाति समाज के उन्नति के लिए पूरा प्रयास करेंगे।समिति का अन्य सदस्यों के साथ मिलकर समिति को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे।इस मौके पर लल्लन वर्मा,मनोज वर्मा, अशोक वर्मा,रोहित वर्मा,विनोद वर्मा,दीपक वर्मा,राकेश वर्मा, सुमंत वर्मा आदि मौजूद रहे।