अंडरपास की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों से मिले रेलवे इंटेलिजेंट के अधिकारी
रेलवे इंटिलिजेंट के अधिकारी विनोद कुमार उपाध्याय ने धरना दे रहे ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना
मऊ।पिपरीडीह अंडरपास की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों से मिले रेलवे इंटेलिजेंट के अधिकारी।वाराणसी भटनी रेलखंड पर स्थित पिपरीडीह गांव के.सामने रेलवे के अधिकारियों द्वारा विगत दो वर्ष से अधिक समय से रेलवे क्रासिंग बंद कर दिये जाने के विरोध में ग्रामीणों का शांतिपूर्ण धरना सात माह से अधिक समय से प्रतिदिन जारी है।
धरने के माध्यम से ग्रामीण अपनी मांगों को रेलवे तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों के पास पहुचाने का प्रयास कर रहे है। मंगलवार को भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा।मंगलवार को रेलवे इंटिलिजेंट के अधिकारियों ने मौके पर आकर धरना दे रहे ग्रामीणों से वार्ता की।रेलवे इंटिलिजेंट के अधिकारी विनोद कुमार उपाध्याय ने धरना दे रहे ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। तथा रिपोर्ट बनाकर अपने उच्च अधिकारियों के यहां भेजने की बात की। वही अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को सुचित किया कि कोई भी ग्रामीण बेवजह रेलवे लाइन की तरफ न जाय। मौके पर आनन्द सिंह शेषनाथ सिंह सतेनदर सिंह अमरनाथ सिंह उमेश खरवार अख्तर अहमद हीरा राम प्रजापति प्रेम नाथ गोंड बृजेश सिंह गुड्डू खरवार आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।