भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने धर्मागतपुर चट्टी पर दिया धरना
28 तारीख को शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर निर्णय करके आंदोलन होगा
गाज़ीपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी जखनिया द्वारा धर्मागतपुर के नाली चक रोट के अतिक्रमण के सवाल पर और जखनिया एसडीएम कार्यालय के भ्रष्टाचार के सवाल पर 24 से 28 तक चलने वाले धरना के प्रथम दिन धरना की अध्यक्षता कामरेड बटोर गुप्ता ने की धरने को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड जनार्दन राम ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले धर्मागतपुर के नाली चकरोड की मांग को लेकर इस स्थान पर विगत दिनों 24 जनवरी 2023 को आंदोलन किया गया था।इसके बाद एसडीएम जखनियां को कई बार पार्टी का डेलिगेशन वार्ता करते हुए मांग पत्र दिया था इसके बाद एक बार जिले की पूरी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय से मिलकर वार्ता किया था।जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया और एसडीएम से वार्ता किया और जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात की लेकिन आज तक उसका निस्तारण नहीं हुआ जल निकासी न होने के कारण वहां के लोग टाइफाइड मलेरिया और अन्य गंभीर रोग के शिकार हो रहे हैं जबकि गाजीपुर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण पूरे जिले में कमेटी बनाकर 2 अक्टूबर गांधी जी के जन्मदिन से शुरू होकर पूरे महीने का कार्यक्रम बना है।लेकिन पार्टी आंदोलन कर रही है सरकार की मंशा के अनुरूप मांग कर रही है लेकिन एसडीएम तहसीलदार कानून लेखपाल की मिली भगत से यह समस्या का निदान नहीं हो रहा है इससे साबित होता है कि बड़े पैमाने पर धन उगाही की जा रही है 27 तक इस समस्या का निदान नहीं हुआ तो 28 तारीख को शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर निर्णय करके आंदोलन की अगली रूपरेखा तैयार की जाएगी उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने देश और प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए मौजूदा सरकारी कर्मचारी पूरी तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में आवारा पशुओं की तरह चलने का काम कर रहे हैं मोदी और योगी जी सबका साथ सबका विकास का नारा देकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं ऐसी स्थिति में जनता को जात बिरादरी मजहब से ऊपर उठकर जनता के ज्वलंत समस्याओं को लेकर संघर्ष करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है इसी क्रम में 24 से 28 तक चलने वाले धरने में सरकार की विफलताओं का जिक्र किया जाएगा।वक्ताओं में मुख्य रूप से विजय बहादुर सिंह जिला मंत्री सीपीएम राम अवध राम जिला सहायक सचिव भाकपा फूल मैंन वीरेंद्र गौतम जोगेंद्र यादव अंबिका चौहान मोहन प्रसाद राजेंद्र राम मुन्नी देवी सूर्यनाथ चौहान रामाश्रय चौहान हरिलाल राम राम जन्म राम बब्बन यादव आदि ने अपना विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन कामरेड अवध नारायण राम ने किया क्रमिक धरना की अध्यक्षता कर रहे बेटर गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की यह क्रमिक धरना 28 सितंबर तक शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर समाप्त होगा।