ग़ाज़ीपुर
एम.आर.डी.पब्लिक स्कूल में सम्पूर्ण जन के सुख शांति समृद्धि हेतु भजन कीर्तन प्रवचन सत्संग का आयोजन सम्पन्न
गुरु की कृपा के बिना भगवान् की प्राप्ति असंभव है,जिनके दर्शन मात्र से मन प्रसन्न होता है


मरदह गाजीपुर।बुधवार को बेलसड़ी धाम के अनुयायियों के तत्वावधान में एम.आर.डी.पब्लिक स्कूल सेवठा सिगेंरा के परिसर में सम्पूर्ण जन के सुख शांति समृद्धि हेतु भजन कीर्तन प्रवचन सत्संग का आयोजन किया गया।महंत बाल योगी महेश दास जी ने कहां की प्रत्येक व्यक्ति के जीवन अपने आप में धन्य है।जिस जीवन पर सभी लोग घमंड करते फिरते हैं वह परमात्मा की देन से उनके माता पिता के अच्छे कर्मों का फल है की वह सुव्यवस्थित है लेकिन उन्हें भी अपने जीवन के मार्ग में अध्यात्म के रास्ते परोपकार कार्य करने चाहिए जिससे उनकी आनी वाली पीढ़ी भी लाभान्वित हो।आगे कहां कि गुरु की कृपा के बिना भगवान् की प्राप्ति असंभव है।जिनके दर्शन मात्र से मन प्रसन्न होता है,अपने आप धैर्य और शांति आ जाती हैं।गुरु के कृपा के अभाव में कुछ भी संभव नहीं है।उन्होंने कहा कि जब तक उत्तम शिक्षक,एक माता,दूसरा पिता और तीसरा आचार्य हो तभी मनुष्य ज्ञानवान होगा। बच्चा जन्म लेने के बाद जब बोलना सीखता है तब वह सबसे पहले जो शब्द बोलता है वो शब्द होता है “मां”।एक मां ही बच्चे को बोलना, खाना-पीना, चलना-फिरना आदि सिखाती है इसलिए एक मां ही हर मनुष्य की प्रथम गुरु होती है।माता से ही बच्चा संस्कार ग्रहण करता है।माता के उच्चारण व उसकी भाषा से ही वह भाषा-ज्ञान प्राप्त करता है।यही भाषा-ज्ञान उसके संपूर्ण जीवन का आधार होता है।इस मौके पर लक्षिराम यादव,महाराजी देवी,श्रीनाथ यादव,अजीत यादव,मधु यादव,सुधांशु,आशीष, परी,आदित्य,अंकित,अस्तित्व,रोशन,चन्दन,मनोज,कमल नयन,नंदलाल राम,सत्यम सिंह,अजीत सिंह,संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
