असंवैधानिक भाषा का प्रयोग करने वाले बीजेपी नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएं:रईस अहमद
बीजेपी आरएसएस और सहयोगी दल के नेता व मंत्री तत्कालीन के प्रभाव से निलंबित किया जाए
गाजीपुर।राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाले बीजेपी आरएसएस और सहयोगी दल के नेता व मंत्री तत्कालीन के प्रभाव से निलंबित किया जाए।असंवैधानिक भाषा का प्रयोग करने वाले बीजेपी नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएं:रईस अहमद।लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं के द्वारा भड़काऊ और उकसाने वाले बयान देने के विरोध में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शहनवाज आलम जी के निर्देश पर आज जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला व शहर अध्यक्ष व संयुक्त पिछड़ा वर्ग के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। बीजेपी,आरएसएस और बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम जिलाधिकारी कार्यालय में एडीएम साहब को ज्ञापन दिया।अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की घटिया मानसिकता देश में लोकतान्त्रिक मूल्यों के खिलाफ है। भाजपा नेताओं तरविंदर सिंह मारवाह, केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू, यूपी के मंत्री रघुराज सिंह और महाराष्ट्र सरकार में शामिल शिवसेना विधायक संजय गायकवाड द्वारा माननीय राहुल गांधी जी के खिलाफ असंवैधानिक शब्दों और ग़लत बयानबाजी के बावजूद भी भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा अपने इन नेताओं पर कार्यवाही ना करना स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी,पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की हत्या में शामिल सभी नफरती और हिंसात्मक ताकतें देश में न्याय, शांति और उन्नति के खिलाफ थी।
माननीय राहुल गांधी जी इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने, संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को बचाने, जातिगत जनगणना, आर्थिक सर्वे, संस्थागत सर्वे , अल्पसंख्यक समाज की सुरक्षा और हिस्सेदारी दिलाने के देशव्यापी मिशन पर हैं इसीलिए आरएसएस,बीजेपी और उसके सहयोगी दल के नेता माननीय राहुल गांधी जी पर अमर्यादित टिप्पणी और हिंसात्मक भाषा और शब्दों से हमले कर रहे हैं।
आरएसएस, बीजेपी द्वारा किसानों, नौजवानों, अल्पसंख्यकों की भागीदारी रोकना,देश के संसाधनों का अदानी-अम्बानी के हाथ सौंपे जाने सहित सभी अन्यायपूर्ण नीतियों के खिलाफ माननीय राहुल गांधी जी देशव्यापी जागरुकता अभियान पर है। जिससे जागरुक होकर 2024 लोकसभा चुनाव में देश के किसानों , नौजवानों, दलितों और अल्पसंख्यक मतदाताओं ने भारी संख्या में इंडिया गठबंधन को वोट किया। जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि नफ़रत छोड़ो भारत जोड़ो का पैगाम देने वाले नेता राहुल गांधी जी के साथ देश का हर वर्ग खडा है, ऐसे में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं के नफरती और अमर्यादित भड़काऊ बयान राहुल गांधी जी के खिलाफ किसी भी साजिश को देश की जनता स्वीकार नही कर सकती हैं। हम आपसे जननेता माननीय राहुल गांधी जी को एसपीजी सुरक्षा और नफरती भाषा का प्रयोग करने वाले बीजेपी,आरएसएस और उसके सहयोगी दलों के नेताओं पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की।ज्ञापन मुख्य रूप से उपस्थित।जिलाध्यक्ष सुनील राम,रविकांत राय,संदीप विश्वकर्मा,साजिद खान,चंद्रिका सिंह,दीपक सिंह,जियाउल हसन,धर्मेंद्र,राशिद हाशमी,आशुतोष गुप्ता,राजेश गुप्ता, शमशाद आलम,कुंदन खरवार,जीशान अली,महबूब निशा, दीपक सिंह,हामिद अली,राशिद भाई,अजय माइकल,संजय गुप्ता,मोइनुद्दीन,इस्लाम मास्टर,अब्दुल्ला मास्टर,आलोक यादव,राजेश गुप्ता जंगीपुर,सुमन चौबे आदि उपस्थित रहे।