अन्तर्जनपदीय चार शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी करते हुए उनके पास से नौ मोबाइल बरामद
अन्तर्जनपदीय चार शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी करते हुए उनके पास से नौ मोबाइल बरामद
गाजीपुर।थाना कोतवाली गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय चार शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी करते हुए उनके पास से नौ मोबाइल बरामद, 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18/19.09.2024 की रात में बकुलियापुर कोल्ड स्टोरेज के पास दो मोटर साइकिल पर सवार व्यक्तियों द्वारा वादी के कन्धें पर तमंचे के बट से मारते हुए वादी व उसके चचेरे भाई से मोबाइल व रुपये छीनने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 471/2024 धारा 309(6) BNS पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 23.09.2024 को गड़वा चौकिया तिराहा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के पास से मुखबिरी सूचना के आधार पर अभियुक्तगण 1. सोनू कुमार पुत्र नन्दलाल राम निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष 2. गौतम कुमार पुत्र लालबहादुर राम निवासी कादीपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष 3. सूर्यकान्त चंचल पुत्र अरविन्द कुमार शास्त्री निवासी ग्राम देवकठिया थाना जंगीपुर गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया एवंम् इनके पास से कुल 09 अदद मोबाइल, 01अदद नाजायज तमंचा 315 बोर, 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 01 अदद मोटर साइकिल टीवीएस राइडर बिना नम्बर व 01 अदद मोटर साइकिल नं0 UP61BC 6142 बरामद कर उक्त मु0अ0सं0 471/2024 धारा 309(6) बीएनएस मे धारा 317(2),317(4) BNS व 3/25 आयुध अधिनियम की बढोत्तरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
*विवरण पूछताछ—* पूछताछ से अभियुक्तगण बता रहे हैं कि साहब हम लोगों की एक टीम है। जो देर रात्रि व भोर के समय आने -जाने वाले लोगों से सूनसान स्थान पर सही मौका देखकर उनके मोबाइल व पास में रखे रुपयों को मारपीट कर छीन लेते हैं और छीने हुये रुपयों को आपस में बाँट लेते हैं। छीने हुये मोबाइलों को भी आपस में बाँट लेते हैं और समय पाकर कम दामों में बेच देते हैं। आज हम लोग अपने-अपने पास रखे लूट के मोबाइलों को बेचने एवं मौका पाकर घटना करने के मकसद से ही यहाँ पर खड़े थे, लेकिन पकड़ लिये गये।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता*
1. सोनू कुमार पुत्र नन्दलाल राम निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष
2. गौतम कुमार पुत्र लालबहादुर राम निवासी कादीपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
3. सूर्यकान्त चंचल पुत्र अरविन्द कुमार शास्त्री निवासी ग्राम देवकठिया थाना जंगीपुर गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –*
1. मु0अ0सं0 471/2024 धारा 309(6), 317(2),317(4) BNS व 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
*बरामदगी का विवरण –*
1. एक अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस
2. दो अदद मोबाइल (01 अदद सैमसंग गलैक्सी ,सैमसंग गैलेक्सी A03 )
3. दो अदद मोबाइल (एक रेडमी 13C 5G, सैमसंग गैलेक्सी A04e)
4. दो अदद मोबाइल (01 अदद मोबाइल VIVO 1901, एक अदद रेडमी)
5. तीन अदद मोबाईल ( 02 अदद सैमसंग A03 व 01 अदद INFINIX )
6. एक अदद टीवीएस राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर
7. एक अदद हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल नं0UP61BC 6142
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1. प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
2. उ0नि0 अभिराज सरोज, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
3. उ0नि0 चन्द्रशंकर मिश्र , थाना कोतवाली गाजीपुर ।
4. उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
5. उ0नि0 राजकुमार शुक्ल, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
6. का0 रंजीत कुमार, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
7. का0 धीरज गुप्ता , थाना कोतवाली गाजीपुर ।
8. का0 राजेश मौर्या, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
9. का0 दीपक यादव , थाना कोतवाली गाजीपुर ।
10. का0 बृजेश यादव , थाना कोतवाली गाजीपुर ।