ग़ाज़ीपुर

मुहम्मदाबाद पुलिस टीम द्वारा शराब तस्करों को पकड़ा गया

मुहम्मदाबाद पुलिस टीम के हत्थे चढ़े शराब तस्कर

गाजीपुर।थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 276/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 318(4),336(2),336(3),341(2) बीएनएस 2023 से सम्बन्धित वांछित 01 नफर अभियुक्त को 374.4 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक *21.09.2024* को उ0नि0 रामाश्रय यादव मय हमराह के साथ मु0अ0सं0 274/2024 धारा 281,106(1),324(1) बीएनएस 2023 की विवेचना क्रम में घटना स्थल निरीक्षण एवं वाहन बरामदगी की प्रत्याशा में घटना स्थल ग्राम तिवारीपुर मौजूद थे तभी गोपनीय सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त अपराध से सम्बन्धित वाहन को चालक द्वारा ग्राम हरिबल्लमपुर में छिपाकर रखा गया था जिसे चालक द्वारा ले जाने का प्रयास किया जा रहा है । इस सूचना पर सहकर्मियो सहित तत्काल ग्राम हरिबल्लमपुर पहुंचकर सम्बन्धित पिकअप वाहन जिसके अगले एवं पिछले भाग पर डाक पार्सल लिखा हुआ तथा पंजीयन प्लेट संख्या BR44G1926 लगा हुआ है तथा सामने का शीशा क्षतिग्रस्त है,इंजन नम्बर 0302AB0300N चेचिस नम्बर परिलक्षित नही को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पूछताछ का विवरणः-*
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना नाम विश्वजीत उर्फ विशु पुत्र विद्याराय उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम शाहपुर थाना सम्पत चक जनपद पटना बिहार बताया,चालक द्वारा बताया गया कि वाहन के केविन में अवैध शराब रखा हुआ है । चालक के इस कथन पर वाहन के केविन में लगे ताले को खुलवाकर देखा गया तो केविन के अन्दर समानान्तर रुप से एक गोपनीय अतिरिक्त केविन बनवाया गया है जिसमें 8 PM SPECIAL BLENDED OF SCOTCH AND INDIAN GRAIN WHISKY 180ML की 96 पाउच खुला हुआ तथा 62 अदद प्लास्टिक शीशी खुली हुई एवं 40 अदद टेट्रा पैकेट (प्रत्येक पैकेट में 48 पाउच ,प्रत्येक पाउच की मात्रा 180 ML) कुल 2078 पाउच/शीशी की कुल मात्रा 374.4 लीटर जिसपर उत्तर प्रदेश राज्य में विक्री हेतु लाल मोहर लगी हुई है तथा DISTILLED ,BLENDED AND BOTTLED BY RADICO KHAITAN LTD , BARELLY ROAD RAMPUR 244901 UP लिखा हुआ बरामद हुआ ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –*
*1.* विश्वजीत उर्फ विशु पुत्र विद्याराय उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम शाहपुर थाना सम्पत चक जनपद पटना बिहार
*आपराधिक इतिहास –*
*1* .मु0अ0सं0 274/2024 धारा 281,106(1),324(1) बीएनएस 2023 थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।
*2* .मु0अ0सं0 276/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 व 318(4),336(2),336(3),341(2) बीएनएस 2023
*बरामदगीः-*
*1.* 8 PM SPECIAL BLENDED OF SCOTCH AND INDIAN GRAIN WHISKY 180ML का 96 पाउच खुला, तथा 62 अदद प्लास्टिक शीशी खुली हुई एवं 40 अदद टेट्रा पैकेट (प्रत्येक पैकेट में 48 पाउच ,प्रत्येक पाउच की मात्रा 180 ML)
*2* .01 अदद चार पहिया वाहन ( मॉडल-बोलेरो पिकअप)
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
*1.* उ0नि0 रामाश्रय यादव थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
*2* .का0 विकास पाण्डेय मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
*3* .का0 विकास मौर्या थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
*,4* .का0 अतुल कुमार सिंह थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button