पूर्वांचल

दिनदहाड़े लूटकांड व राजनीतिक दलों द्वारा अपराधियों में की जा रही जाति की पैरवी से सर्राफा व्यवसाईयों में आक्रोश

दिनदहाड़े लूटकांड व राजनीतिक दलों द्वारा अपराधियों में की जा रही जाति की पैरवी से सर्राफा व्यवसाईयों में आक्रोश

मऊ।दिनदहाड़े भरे बाजार लूटकांड एक तरफ जहां कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं।वहीं व्यापारियों में ऐसी घटनाए भय का माहौल व्याप्त करती हैं।उपरोक्त बातें नगर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित सर्राफा सेवा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा।रविवार को नगर के भीटी व सहादतपुरा मोहल्ले में आयोजित सर्राफा सेवा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मनीष सर्राफ ने कहाकि अप्रिय घटनाएं कभी भी व किसी के साथ हो सकती हैं। लेकिन इन घटनाओं के बाद अपराधियों का पुलिस की पकड़ में ना आना आमजन में भय व्याप्त कर देती हैं।ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी आवश्यक है। इस घटना के लगभग 15 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक फरार अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से व्यापारियों में भाई एवं आक्रोश व्याप्त हो गया है।समिति के नगर महामंत्री कर्ण शांडिल्य व नगर अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा ने एक स्वर मे इस घटना की घोर निन्दा करते हुए कहाकि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगना चाहिए।लोगों द्वारा कहा गया कि इस तरह के अपराधियो के इनकाउंटर होने के बाद जो तथाकथित राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने मे लगे हैं।यह अपराध करने वाले अपराधियों के मनोबल को बढ़ा रहा है।गौरतलब हो कि इस घटना में शामिल कुछ अपराधियों के एनकाउंटर के बाद कुछ राजनीतिक दल अपराधियों की खुले मंच से पैरवी करते नजर आ रहे हैं।जिससे अपराधियों का मनोबल ऊंचा बढ़ता जा रहा है।व्यवसाईयों ने मांग किया कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती इसलिए किसी भी जाति व पार्टी का समर्थक अपराधी हो उस पर पुलिस प्रशासन निष्पक्ष भाव से कड़ी कार्रवाई करें। जिससे शासन प्रशासन के प्रति व्यवसाईयों में विश्वास बना रहे। सर्राफा व्यवसाई इस प्रकार विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के बयानबाजी की घोर निन्दा करते है। इसके साथ ही राज्य सरकार के कठोर कार्यवाही से संतुष्ट होते हुए शेष अपराधियो की धरपकड़ के लिए कार्यवाही तेज करने का अनुरोध करते है।निखिल वर्मा ने सभी व्यवसाइयों से एकजुट होकर रहने व अपने दुकान की सभी सुरक्षा के इंतजाम दुरूस्त रखने की सलाह देते हुए विभिन्न उपाय सुझाए है।सभी व्यापारियों ने योगीराज पर विश्वास जताया है लेकिन ऐसी भयंकर घटनाए अन्दर तक झकझोर देती है। व्यवसाइयो ने राजनैतिक दलों को चेतावनी दी है जो जाति की राजनीति कर अपराधियो का संरक्षण कर रही हैं,उन्हे इसका खामियाजा भोगना पड़ेगा।इस बैठक में मनोज वर्मा, संजय सर्राफ,दिनेश वर्मा,अरूण कुमार वर्मा,संजय वर्मा, योगेश वर्मा,कृष्ण प्रताप वर्मा,गौरव वर्मा,प्रमोद वर्मा,नीरज वर्मा,केशरी नन्द वर्मा,संतोष वर्मा,दीपांशु वर्मा,हरिओम वर्मा, विनोद वर्मा,अजय वर्मा,विष्णु वर्मा,पिंटू वर्मा,अनोखे लाल गुप्ता जी सहित बड़ी संख्या में सर्राफा व्यवसाई व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button