ग़ाज़ीपुर

वर्तमान सरकार महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी एवं किसान मजदूर की समस्या के निदान के लिए कोई कार्य नहीं कर रही

बड़े पैमाने पर विद्युत कटौती की जा रही है

बिरनो गाजीपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक क्षेत्र के बोगना गांव में रविवार को हुई। संगठन के मजबूती पर बल देते हुए पार्टी के जिला सचिव जनार्दन राम ने कहा कि वर्तमान सरकार महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी एवं किसान मजदूर की समस्या के निदान के लिए लोकसभा एवं राज्यसभा में कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।सरकार अमीर को अमीर और गरीब को गरीब बनाने के मकसद से पूंजी पतियों एवं कारपोरेट‌ घरानों के इशारे पर कार्य कर रही है।किसानों को सरकार 18 घंटे ग्रामीण क्षेत्र में और 24 घंटा शहरी क्षेत्र बिजली देने की घोषणा की थी,लेकिन बड़े पैमाने पर विद्युत कटौती की जा रही है।सरकारी कर्मचारी गरीब किसान मजदूर को आवारा पशुओं की तरह मनमाना लूटने का काम कर रहे हैं।शिक्षा का व्यवसायीकरण होने से गरीब किसान मजदूर के बच्चे शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं।ऐसी स्थिति में सरकार की मंशा गरीबों के बच्चों को शिक्षा और रोजगार से कोसों दूर करना है।प्रदेश के महान स्वतंत्रता सेनानी सरजू पांडेय और क्षेत्र के तमाम खेत मजदूर किसान एकजुट होकर लड़ाई लड़कर बोगना में कोऑपरेटिव स्थापित करने का काम किया लेकिन समिति के सदस्य एक-एक करके मरते जा रहे हैं।और उनके जगह पर उनके परिवार के किसी सदस्य को सदस्य नहीं बनाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में किसी दिन सारे सदस्य समाप्त हो जाएंगे और सरकार पूरी जमीन अपने कब्जे में लेने की मंशा बना लेगी।ऐसी स्थिति में उपस्थित साथियों का आवाहन करते हुए कहा कि आप सभी किसान मजदूर साथी आपस में एकजुट होकर संघर्ष करने का काम करें भारती कम्युनिस्ट पार्टी आपकी लड़ाई का नेतृत्व करेगी ताकि सरकार आपको जमीन से बेदखल ना कर सके।आगे सभी साथियों से कहा कि 24 से 28 तक चलने वाले जखनियां तहसील पर आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। बिरनो ब्लाक के बल्लीपुर व गोपालपुर गांव में चल रहे भ्रष्टाचार के सवाल पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 6 अक्टूबर को ब्लॉक कमेटी की बैठक में अगली रणनीति पर चर्चा की जाएगी।इस मौके पर रामशब्द,रामजन्म,अंबिका चौहान,खरपट्टन राम,सुभाष राजभर,अर्जुन यादव,अशोक यादव,शिवनारायण राजभर,अंबिका राजभर,शैलेंद्र राम, शिवबचन,भूमिधर राजभर,चंद्रजीत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button