
गाजीपुर।मरदह सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से युवक घायल,मालूम हो कि जनपद मऊ के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के ब्राह्मण पुरा के निवासी सूर्यप्रकाश दुबे उम्र 30 वर्ष पुत्र अरविन्द दुबे शनिवार की तड़के सुबह को मरदह से अपने घर लौट रहे थे कि इसी दौरान गाजीपुर – मऊ फोरलेन मार्ग के भवानीपुर गांव के सामने मार्ग के मिट्टी के ढ़ेर से डायवर्ट होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे बाइक चालक सूर्यप्रकाश दूबे गंभीर रूप से घायल हो गए।यह हादसा रात में 3 बजे के करीब हुई।वहा के राहगीरों ने 108 पर काल किया वहा के एंबुलेंस ने मरीज को लेकर सीएचसी हॉस्पिटल लेकर पहुंची,दुर्घटना में सूर्य प्रकाश दूबे के आंख व सर में गंभीर चोट लगी थीं।स्वास्थ्य कर्मी अमरजीत भारती व दिनेश यादव ने बताया कि घायल खतरे से बाहर है।उसे घर के लिए छोड़ दिया गया।