ग़ाज़ीपुर
ब्लाकों में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी भूखमरी के कगार पर
कर्मचारियों को मार्च माह से सितम्बर तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ
गाजीपुर।जनपद के विभिन्न ब्लाकों में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।अंत:त उन्होंने ने विभागीय कार्य बहिष्कार का ऐलान किया।इसी क्रम में शनिवार को ब्लाक संसाधन केंद्र मरदह पर तैनात कर्मचारियों ने विभागीय कार्य बहिष्कार एवं ब्लॉक से घर की अधिकतम दूरी के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव को पत्रक सौंपा।जिसमें बताया कि बी.आर.सा. के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मार्च माह से अब तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है।इसके साथ ही, हमारा गंतव्य स्थल (बीआरसी) हमारे घरों से लगभग 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,जिसके कारण आवागमन में हमें अत्यधिक आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।मानदेय की अनुपलब्धता के कारण हमारी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है,और आवागमन खर्च उठाना हमारे लिए अब अत्यंत कठिन हो गया है।अत:सूचित कराना है कि यदि इस माह में भी हमारा मानदेय प्राप्त नहीं हो पाया,तो हम सभी 1 अक्टूबर से बीआरसी आने में असमर्थ हो जाएंगे।अतः इस विषय पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।इस मौके पर विरेन्द्र यादव,हिमांशु मिश्रा, मृत्युंजय श्रीवास्तव,आदि मौजूद रहे।