थाना नन्दगंज पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई
थाना नन्दगंज पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई
गाजीपुर।थाना नन्दगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 155/2024 धारा 109, 352 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त की पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड के दौरान अभियुक्त की निशादेही पर 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस की बरामदगी से धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मा0 सी0जे0एम0 न्यायालय गाजीपुर के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक- *21.09.2024* को उ0नि0 श्री लालता प्रसाय मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत विजय सोनकर पुत्र राजेश सोनकर निवासी ग्राम धरवाँ थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 23 वर्ष दिनांक *10.09.2024* जो कि जरिए अधिवक्ता मा0 सी0जे0एम0 न्यायालय गाजीपुर के समक्ष आत्म समर्पण किया था तथा मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त विजय सोनकर उपरोक्त का रिमाण्ड बनाकर जिला कारागार गाजीपुर भेजा गया था । जिसके क्रम में उ0नि0 श्री लालता प्रसाद यादव द्वारा मा0 न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर अभियुक्त का जिला कारागार गाजीपुर में जाकर अभिकथन अंकित किया गया तो अभियुक्त द्वारा अपने बयान अन्तर्गत धारा 180 बी0एन0एस0एस0 मे अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त तमन्चा कारतूस को श्रीगंज रेलवे लाईन की पटरी के किनारे स्थित झाड़ झंखाड़ मे छिपने व बरामद कराने की बात कही गयी थी। जिसके क्रम में उ0नि0 लालता प्रसाद यादव मा0 न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर अभियुक्त विजय सोनकर उपरोक्त को पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर लाकर अभियुक्त के निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित एक अदद तमन्चा .315 बोर एवं एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर चालू हालत में बरामद कर लिया गया है तथा बाद बरामदगी अभियुक्त विजय सोनकर उपरोक्त के विरूद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त विजय सोनकर उपरोक्त को सकुशल पुनः जिला कारागार गाजीपुर दाखिल किया गया है ।
*बरामदगी-* एक अदद तमन्चा .315 बोर एवं एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
*बरामदगी का स्थान* – ग्राम श्रीगंज रेलवे लाईन के पटरी के दक्षिणी तरफ झाड़ झंखाड़ में।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
*1.* उ0नि0 श्री लालता प्रसाद यादव थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर
*2.* हे0का0 राजेन्द्र कुमार दूवे थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर
*3.* आरक्षी विनय नायक थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर