ग़ाज़ीपुर

सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से गांव में छाया अंधेरा,किसान खेतों की सिंचाई व शुद्ध पेयजल के लिए हो उठे परेशान

100 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से गांव में छाया अंधेरा,किसान खेतों की सिंचाई व शुद्ध पेयजल के लिए हो उठे परेशान

मरदह गाजीपुर।100 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से गांव में छाया अंधेरा,किसान खेतों की सिंचाई व शुद्ध पेयजल के लिए हो उठे परेशान।घरों की बिजली गुल है वहीं नल टंकी, समरसेबुल से सप्लाई कि जाने वाली पानी भी बंद है,खेतों की सिंचाई पानी बंद होने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना स्थानीय ग्रामवासियों को करना पड़ रहा है।पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे ग्रामीण,घर में पड़े कुलर पंखा मोबाइल सहित रोजमर्रा के समान शो पीस बन गये है।क्षेत्र के नोनरा गांव के पण्डितपुरा बस्ती में लगे 100 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर बुधवार की देर रात लगभग दो बजे के करीब शार्ट सर्किट से बन गया आग का गोला।अगल बगल के लोगों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाए लेकिन तब तक टांसफार्मर पूरी तरह जल उठा था।मालूम हो कि इस टांसफार्मर से बस्ती के एक दर्जन पम्पसेटों सहित करीब दो सौ घरों को आपूर्ति के साथ बिजली मिलती है।अब-जब की यह शार्ट सर्किट से जल उठा तो लगभग एक हजार की आबादी इससे प्रभावित हो उठी।वृहस्पतिवार को पूरे दिन बिजली गुल रहने से उमस भरी गर्मी से लोगों को बेचैन करके रख दिया।घरों के सारे बिजली उपकरण देर शाम तक शो पीस बन गये।जिससे लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।इस संबंध में विभाग के जेई एसके ओझा ने बताया कि शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर जल उठा है उसे बदलने कि प्रकिया शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button