अंतर्राष्ट्रीय

‌शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एसोशिएशन के अध्यक्ष बने मानवेन्द्र सिंह

‌शिवभक्त महाकुम्भ 24' के दूसरे दिन संगठन के मार्गदर्शक आचार्य शान्तनु महाराज

नई दिल्ली।दिल्ली के आईटीसी होटल में आयोजित शिवधाम कैलाश मानसरोवर तिब्बत फ्रीडम एसोशिएशन (एसडीटीएफए) के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन ‘शिवभक्त महाकुम्भ 24’ के दूसरे दिन संगठन के मार्गदर्शक आचार्य शान्तनु महाराज ने संगठन के राष्ट्रीय संयोजक/संस्थापक मानवेन्द्र सिंह की कार्यक्षमताओं को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के प्रस्ताव रखा जिसपर सभी ने एक स्वर में अपनी सहमती दी।इसी क्रम में दुबई से आये डॉ आचार्य हरिदास गुप्त को अन्तर्राष्ट्रीय समन्वयक का दायित्व भी प्रदान किया गया।संगठन के संरक्षक मेजर जनरल जी डी बख्शी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह और समन्वयक हरि दास गुप्ता को बधाई दी और कहा कि भगवान भोलेनाथ के मूल निवास कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और तिब्बत में चीन के अत्याचारों का अंत अब निकट है और एसडीटीएफए के जन्म से इसकी शुरुआत हो गई है। जल्दी ही इस शंखनाद की गूंज भारत के गांव-गांव तक पहुंचेगी।अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर मानवेन्द्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो दायित्व कार्यकर्ताओं ने उन्हें सौंपा है उसके कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उन्हें प्राणों की बाज़ी भी लगानी पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे। उनका भरपूर समर्पण संगठन के लिए रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरे देशभर में एक महीने के भीतर इकाइयों के गठन का काम प्रदेशों में किया जाएगा। उसके बाद क्षेत्र स्तर और जिला स्तर की समितियां शीघ्र गठित की जाएंगी।कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न प्रदेशों से आये स्वामी सुशील गिरी जी महाराज,कर्नल पूरन सिंह राठौर,प्रोफेसर विजय कॉल,डा.बलवंत,प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह,अरविन्द केसरी,स्वामी गोविन्द दास जी महाराज,दुबई से डॉ आचार्य हरिदास गुप्त,हॉन्ग कॉन्ग से कुलदीप अरोरा,बैंकॉक से अभिलाष,नेपाल से महेन्द्र सिंह,तिब्बत महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष ताश लाम्हो,डा.अमिताभ कुमार,राजनैतिक विश्लेषक डॉ.अविनाश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button