शिक्षकों ने ऐसे हड़काया की विद्यालय से रफूचक्कर हुआ तथाकथित युवक
तथाकथित अधिकारियों के लिए जिलाधिकारी क्या करेंगी
गाजीपुर।जनपद में तथाकथित पत्रकारों के लिए डीएम आर्यका अखौरी तमाम हथकंडे अपना रही है।लेकिन अब तथाकथित अधिकारियों के लिए डीएम क्या करेंगी यह सवाल तो हर किसी के जेहन में कौंध रहा है।दरअसल हुआ कुछ यूं कि शिक्षा क्षेत्र करंडा अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय देलवा में अपने आप को प्रयागराज बेसिक कार्यालय का अधिकारी बताते हुए वहां तैनात अध्यापकों को हड़काने का मामला प्रकाश में आया है।प्रभारी प्रधानाध्यापक दिग्विजय सिंह ने नंन्दगंज थाना में तहरीर देते हुए बताया कि करीब साढ़े दस बजे एक व्यक्ति अपने आप को प्रयागराज बेसिक कार्यालय का अधिकारी बताते हुए विद्यालय में आकर अध्यापकों से सवाल जबाव करते हुए धमकाने लगा।वहीं अध्यापकों को हड़काते हुए कहा कि विद्यालय का वातावरण सही नहीं है,रिपोर्ट आगे देखें प्रेषित करूंगा तुम लोगों पर कार्यवाही हो जाएंगी।उन्होंने बताया कि अध्यापकों ने साहस का परिचय देते हुए पुलिस बुलाने की बात कही गई तो यह सुनते ही तथाकथित अधिकारी फोन से बात करते हुए विद्यालय से बाहर जाने लगा और तुरंत नौ दो ग्यारह हो गया।उसी बीच अध्यापकों ने उस तथाकथित अधिकारी की फोटो खींच लिया।उन्होंने बताया कि तथाकथित अधिकारी मदिरा का सेवन भी किया था।एक अध्यापक ने तथाकथित अधिकारी की पहचान नंन्दगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी निवासी दीपक यादव पुत्र गुलाब यादव के रुप में की।जिसके प्रभारी प्रधानाध्यापक दिग्विजय सिंह ने नंदगंज थाना में तहरीर देकर तथाकथित अधिकारी को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की मांग की है।यह बात जनपद आग की तरह फ़ैल गई है चर्चाएं हो रही है कि अभी डीएम ने तो तथाकथित पत्रकारों के लिए एक चिट्ठी हर विभागों में जारी कर सुर्खियां बटोर रही थी कि अब तथाकथित अधिकारी भी जिले में अपना जलवा कायम कर रहे हैं।बरहाल अब देखना यह होगा कि इस पूरे प्रकरण पर जिलाधिकारी महोदया क्या एक्शन होगा।वहीं दूसरी ओर सुत्रों से मिली खबर के अनुसार बे-लगाम हुए पत्रकार भी इसी तरह दूसरे क्षेत्रीय पत्रकारों के कंधे का सहारा लेकर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को हड़का भड़का कर अपना जेब गर्म कर रहे हैं।जिनके सांझे में ब्लाक से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी भी आ जा रहे हैं।और कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।