
मऊ।पिपरीडीह। रेलवे अंडरपास की मांग पर अड़े ग्रामीण।वाराणसी भटनी रेलखंड पर स्थित पिपरीडीह गांव के.सामने रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे क्रासिंग बंद करने के विरोध में ग्रामीणों का धरना प्रतिदिन जारी है।धरने के माध्यम से ग्रामीण अपनी मांगों को रेलवे तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों के पास पहुचाने का प्रयास कर रहे है। शुक्रवार को भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा।पिपरीडीह गांव निवासी हीरा राम,सुरेंद्र चौहान, मनोज गुप्ता, रामबचन, अजय सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन उस पार प्राथमिक विद्यालय स्थापित है। रेलवे क्रासिंग बंद हो जाने के कारण बच्चों को स्कूल जाने के लिए तीन से पांच किलोमीटर दुरी तय कर जाना पड़ता है।वही ज्यादातर बच्चे अधिक दुरी हो जाने कारण स्कूल नही जा पा रहे है। इस मार्ग प्रतिदिन हजारों लोग आना-जाना करते थे। मार्ग बंद होने से काफी परेशान होना पड़ रहा हैं वैकल्पिक मार्ग भी काफी दूर हैं।