पद्मकुंज कुंज फाउंडेशन ने शुरु किया हर घर गीता महाभियान संकल्प यात्रा
पद्मकुंज कुंज फाउंडेशन ने शुरु किया हर घर गीता महाभियान संकल्प यात्रा
गाजीपुर।पद्मकुंज कुंज फाउंडेशन ने शुरु किया हर घर गीता महाभियान संकल्प यात्रा।पद्मकुंज फाउंडेशन के राष्ट्रीय सहलाकर।अवधेश राजभर ने बताया कि पद्मकुंज फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय “महादेव”अपने सहयोगी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार शक्तेशगढ़ मिर्जापुर श्री परमहंस आश्रम पहुंचे।तत्पश्चात सभी लोगों ने यथार्थ गीता के प्रणेता स्वामी श्री अड़गड़ानन्द जी महाराज का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।और यथार्थ गीता को जन जन तक पहुँचाने के लिए हर घर गीता महाभियान संकल्प यात्रा की शुरुआत की।फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी प्रमोद राय ने बताया कि बहुत जल्दी ही जन जन तक मानव मात्र का धर्म शास्त्र गीता निशुल्क वितरित करने का कार्य शुरु किया जायेगा।कार्यकर्ताओं मे इस अभियान की शुरुआत को लेकर काफी उत्साह दिखा।साथ में फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रभारी विवेक राय राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष राय “चन्दन”,राष्ट्रीय सहलाकर अवधेश राजभर,प्रदेश प्रवक्ता निर्भय सिंह चौहान,प्रदेश संयोजक सुनील राय, गाज़ीपुर जिला प्रभारी ओमप्रकाश राजभर,जिला सचिव गाज़ीपुर राजेश राम,मीडिया प्रभारी मिर्जापुर स्वप्नेश पटेल चंदौली जिला प्रभारी विशाल यादव के साथ साथ सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।