देश के अंदर लगभग 400 किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा बनाकर लड़ाई लड़ रहे:राजेंद्र यादव पूर्व विधायक
सरकार किसान विरोधी कार्य किया जा रहा है सरकार अडानी अंबानी एवं कारपोरेट जगत को मजबूती
बिरनो गाजीपुर।क्षेत्र के कहोत्तरी चट्टी पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा बैठक हुई।बैठक को संबोधित करते पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि देश के अंदर लगभग 400 किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा बनाकर लड़ाई लड़ रहे हैं।लेकिन देश की सबसे पुराना किसान संगठन आजादी के पहले स्वामी सहजानंद सरस्वती के नेतृत्व में 1936 में गठन हुआ था और आज तक लगातार किसने की लड़ाई लड़ता आ रहा है।आज मौजूदा सरकार किसान विरोधी कार्य किया जा रहा है सरकार अडानी अंबानी एवं कारपोरेट जगत को मजबूत करने और पब्लिक सेक्टर को बेचने का काम कर रही है। निजी क्षेत्र में किसान मजदूर के बच्चों को नौकरी नहीं मिलेगी नौकरी पब्लिक सेक्टर में ही मिलेगी इसलिए जात धर्म से अलग उठकर एक जूट होकर किसान संगठन को मजबूत करके अपनी लड़ाई लड़ने का काम करें।ब्लॉक कमेटी की बैठक को किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भारती कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव का.जनार्दन राम ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा तीन कृषि बिल लाकर किसान विरोधी कार्य प्रारंभ किया तीन कृषि बिल के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर दिल्ली की सरहदों पर 380 दिन का किसान आंदोलन दुनिया का अनोखा आंदोलन था जो लंबे समय के बाद मौजूदा सरकार उसे समय की किसानों के आगे घुटने टीका और तीन कृषि बिल वापस लिया गाजीपुर किसान सभा द्वारा 1 सितंबर के जिला काउंसिल की विस्तारित बैठक में मांग दिवस के अवसर पर प्रत्येक स्त्री पुरुष को 60 वर्ष की उम्र के बाद 10000 पेंशन की गारंटी को लेकर संघर्ष करती आ रही है। गाजीपुर के अंदर सरकारी कर्मचारी चाहे पुलिस प्रशासन या राजस्व कर्मचारी या विकास से संबंधित कोई भी कार्य बगैर पैसे का संभव नहीं है।बिरनो ब्लाक अंतर्गत बल्लीपुर और गोपालपुर गांव सभा से संबंधित विकास में भ्रष्टाचार के सवाल पर बड़ा आंदोलन के बावजूद भी सरकार के प्रतिनिधियों के दबाव में आज तक कार्रवाई नहीं की गई इसकी गंभीरता की चर्चा पूरे ब्लॉक में की जा रही है आगे जखनियां एसडीएम के खिलाफ 24 से 28 सितंबर तक चल रहे आंदोलन में 28 सितंबर को बड़े पैमाने पर जखनिया चलने का आवाहन किया 24 सितंबर को पूर्व विधायक जयराम सिंह की पुण्यतिथि उनके गांव खजूरगांव में मनाई जाएगी जिसमें सभी साथी उपस्थित रहे 1 नवंबर से 25 नवंबर तक किसान जन जागरण गांव गांव किया जाएगा और समस्याओं को नोट किया जाएगा और 26 नवंबर को जिले पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,रामकेर यादव,घुरा यादव, रामनाथ, रूप नारायण यादव, रामबचन, बब्बन यादव, अश्वनी पांडेय,कैलाश यादव,अंगद यादव,चतुरी,विजय यादव,विनोद राम आदि मौजूद रहे।